भरत देवड़वाल
कोटा।स्मार्ट हलचल|श्री भूतेश्वर महादेव मंदिर, छावनी कोटडी कोटा में कश्यप महिला मित्र मंडल द्वारा आयोजित विशाल व भव्य कावंड व कलश यात्रा मे उमडे हजारों श्रद्धालु |लोकसभा स्पीकर ओम बिरला के निजी सचिव व कहार कीर-केवट-कश्यप-मेहरा स्वजातीय समाज विकास मंच के प्रदेशाध्यक्ष हरिनंद कहार ने विधिवत रूप से 101 किलो की कावड़ की पूजा अर्चना कर इस विशाल व भव्य कांवड़ व कलश यात्रा को हरि झंडी दिखाकर शुभारंभ किया गया
मंच के प्रदेश महामंत्री व प्रवक्ता डाँ नरेन्द्र मेहरा एडवोकेट ने बताया कि कश्यप समाज की महिला मित्र मंडल द्वारा हर वर्ष सेवन वंडर से चम्बल का पवित्र जल भर कर कांवड़ व कलश यात्रा निकाली गयी जिसका शहरवासियों ने जगह जगह पुष्प वर्षा करके स्वागत किया और हर हर महादेव से गुंजायमान हो उठा कोटा शहर
छावनी कोटडी में स्थित भूतेश्वर महादेव मंदिर में जाकर महादेव जी के जलाभिषेक किया गया इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के निजी सचिव व मंच के प्रदेशाध्यक्ष हरिनंद कहार ने विशाल कांवड़ व कलश यात्रा को संबोधित करते हुए कहा कि इस तरह के धार्मिक आयोजनों से ही सनातन धर्म मजबूत होगा तभी हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भारत को विश्व गुरु बनाने का सपना पूरा होगा इस तरह के आयोजनों से समाज में सुधार और एकता कायम होगी अब समय आ गया है कि हमे इस तरह के धार्मिक कार्यक्रम के माध्यम से ही समाज को एकजुट करना पड़ेगा जिससे हम हमारे हक व अधिकारों की लड़ाई लड़ सके और कावड़ यात्रियों ने देश व प्रदेश की खुशहाली की मंगल कामना की
इस कावड यात्रा मे लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की बहिन दिक्षा दीदी, गप्पू दीदी, शहर जिलाध्यक्ष राकेश जैन, पूर्व उपमहापौर सुनिता व्यास, प्रदेश मीडिया पैनलिस्ट हितेन्द्र शर्मा, वरिष्ठ समाज सेवी मोहनलाल कश्यप, प्रदेश उपाध्यक्ष कैलाश कहार, कोटा छात्रावास के अध्यक्ष राजेश सिकरवाल, प्रदेश प्रचार-प्रसार मंत्री राजेन्द्र कहार, मीडिया प्रभारी ओम शंकर कहार, पार्षद शानू कश्यप, प्रिंसिपल प्रेम शंकर मीणा, छावनी अध्यक्ष वेदप्रकाश कश्यप, राहुल कश्यप, दिनेश कश्यप, मुकेश कश्यप, महिला मित्र मंडल आयोजित समिति अध्यक्ष गोदावरी कश्यप, सदस्य ममता कश्यप ,शांति बाई ,संतोष मेहरा, कमलाबाई, रजनी कश्यप,गायत्री मेहरा,रेखा शर्मा, तेजपाल कश्यप,प्रेम नारायण, विजेंद्र कश्यप ,ओम प्रकाश कश्यप, पन्ना बाबा, लेखराज कश्यप, पिंकू कश्यप,शंकर लाल ,दिनेश कश्यप, कालू कश्यप, पवन कश्यप मिस्त्री,कावड़ यात्रियों के साथ हजारों समाज बंधु व महिलाएं सम्मिलित थे