*यज्ञ छह से दस तक जुलाई तक होगा
(हरिप्रसाद शर्मा)
पुष्करराज का वार्षिक यज्ञ महोत्सव प्रतिवर्ष की भाति इस वर्ष भी श्री ब्रह्मपुष्कर विप्र महासभा यज्ञ समिति के तत्वावधान में वैदिक विद्वानों के सानिध्य में मनाया जा रहा है। यह यज्ञ जनता के कल्याण के लिये किया जाता है, प्राणीमात्र के लिये उदार भावना सर्वे भवन्तु सुखिनः यज्ञ में निहित हैं ।
यह जानकारी देते हुए आशुतोष शर्मा ने बताया कि यज्ञ नारायण के दर्शन ,वेदमंत्र श्रवण ,श्री पुष्कर राज का अभिषेक आदि के दर्शन से आत्मानन्दानुभूति सुख शान्ति एवं पुण्य के भागी होगे।यह एकादशी रविवार दिनांक 06-07-2025 से आषाढ शुक्ला पूर्णिमा (गुरु पूर्णिमा) दिनांक 10-07-2025 गुरूवार कार्यक्रम होगा । कार्यक्रम पंडित पुष्कर नारायण शास्त्री के सान्निध्य में प्रमुख वराह घाट पर होगा ।