राकेश चंदेरिया महुआ
महुआ कस्बे में मेन बाजार में स्थित श्री चारभुजा नाथ मंदिर में महिला मंडली ने सतरंगी फाग महोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया महिलाओं ने भक्ति गीतों पर नृत्य किया जिसमें महिलाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया महिलाओं ने श्री कृष्ण कोटडी श्याम सिंगोली श्याम के नारों से गूंज उठा मंदिर में महिला ने श्री चारभुजा नाथ को फूलों और रंगों से होली खिलाई तथा भजन मंडली ने राधा कृष्ण के भजनों की प्रस्तुति दी एक दूसरे को कलर लगाकर फाग महोत्सव की शुभकामनाएं दी इस मौके पर अन्नू वैष्णव रिंकू सोनी गायत्री चौहान सरिता सोनी माया माली अनीता वैष्णव सहित महिलाएं मौजूद थी ।