भीलवाड़ा। स्मार्ट हलचल|शिवाजी नगर कांवाखेड़ा स्थित श्री चारभुजा मंदिर प्रांगण में रविवार रात्रि को बैठक आयोजित कर नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। बैठक में सर्वसम्मति से पदाधिकारियों और सदस्यों की घोषणा की गई।इस अवसर पर भरत बैरागी को मंदिर का पुजारी नियुक्त किया गया। समिति के संरक्षक के रूप में प्रहलाद ओझा, मांगीलाल शर्मा, भेरूलाल शर्मा, भेरूलाल गर्ग, सुनील पोखरणा, देवीसिंह सोलंकी, हीरासिंह, मदनसिंह, शंभूपुरी और रणजीतसिंह नाथावत को जिम्मेदारी सौंपी गई। अमरसिंह को अध्यक्ष, सुमित पोखरणा को उपाध्यक्ष, देवकरण पारिक को महामंत्री तथा कल्याण सेन को सह महामंत्री चुना गया। मंत्री का दायित्व संजय आचार्य को दिया गया, जबकि ओम शर्मा को कोषाध्यक्ष और अरविंदसिंह व पप्पू धोबी को सह-कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया। नन्दलाल शर्मा को सचिव और विनोद शर्मा को सह सचिव बनाया गया।
समिति में आशीष शर्मा को सलाहकार, दिलीप शर्मा, मोहन शर्मा और शिव वैष्णव को व्यवस्थापक की भूमिका दी गई। प्रचार-प्रसार मंत्री के रूप में पुनीत वैष्णव और महावीर माली को नियुक्त किया गया। मार्गदर्शक मंडल में जगदीश शर्मा, महावीर तेली, रतन गर्ग, लक्ष्मीलाल सेन, रवि वैष्णव, कमलेश सेन, भंवर गुर्जर, छोटूसिंह पुरावत और सतीश राणावत को शामिल किया गया आदित्य प्रभाकर को मीडिया प्रभारी व चिराग चौहान को सहमीडिया प्रभारी नियुक्त किया ।
इसके अलावा सदस्य के रूप में दीपक मारु, ललित गर्ग, हेमराज माली, लोकेश चौहान, भैरूलाल मेघवंशी, सोनू वैष्णव, हर्षित शर्मा, नवीन शर्मा, अभिषेक शर्मा, चम्पालाल वैष्णव, दीपक शर्मा, किशन ओड़, भंवर मेघवंशी, दुर्गासिंह, मोहनलाल कुमावत, बालकिशन नागर, शिवराज ओड़, बृजेश कुशवाह, हेमेंद्र सिंह सिंह, पप्पू सिंह, सुरेश अग्रवाल और प्रवीण चौहान को जिम्मेदारी सौंपी।
बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों और सदस्यों ने संकल्प लिया कि मंदिर परिसर में धार्मिक एवं सामाजिक गतिविधियों को और अधिक सुव्यवस्थित किया जाएगा। साथ ही, युवाओं को सांस्कृतिक और सेवा कार्यों से जोड़कर समिति की गतिविधियों को व्यापक स्तर पर संचालित किया जाएगा।