Homeभीलवाड़ाश्री चारभुजानाथ बड़ा मंदिर पर होगे त्रिदिवसीय आयोजन

श्री चारभुजानाथ बड़ा मंदिर पर होगे त्रिदिवसीय आयोजन

22 जनवरी को सांय संध्या महाआरती बाद ग्यारह हजार दीप प्रज्ज्वलित किये जायेगंे

Shri Charbhujanath Bada Mandir
भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) श्री चारभुजानाथ बड़ा मंदिर भीलवाड़ा पर श्री रामजन्म भूमि प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव पर त्रिदिवसीय आयोजन किये जायेगें। चारभुजा के भक्तगणों ने बताया कि प्रथम दिवस 21 जनवरी रविवार को 8.15 बजे गोवत्स दिव्यांशु दाधीच द्वारा भजन प्रस्तुति दी जायेगी, वहीं 22 जनवरी सोमवार को सांय संध्या महाआरती बाद ग्यारह हजार दीप प्रज्ज्वलित किये जायेगंे तथा 23 जनवरी 2024 मंगलवार को सांय 08.15 बजे से सुप्रसिद्ध भजन गायक कलाकार गोकुल शर्मा के मुखारबिंद से भजन प्रस्तुत किये जायेगंे। पं. भीमशंकर पाराशर ने जिले के समस्त श्रद्धालुआंे से आग्रह है कि मंदिर प्रांगण पर होने वाले त्रिदिवसीय भक्तिमय कार्यक्रमों मे अधिक से अधिक पधारकर कार्यक्रम में सफल बनावें। महोत्सव की तैयारियों में पं. अजय पाराशर, रमेश बाहेती, राकेश रूणवाल, गौरव सोमाणी, बबलु लाहोटी, आदित्य मालीवाल, मुकेश सोनी, मनीष छापरवाल, संजय लाहोटी, महेश भण्डारी, कन्हैया लाल लखारा, रमेश जागेटिया एडवोकेट, राकेश कुमार पटवारी, विकास समदानी, पंकज रूणवाल, सूरज सोानी, ओमप्रकाश काबरा, विशाल बाहेती जुटे हुए है।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES