जयपुर।स्मार्ट हलचल|आज मानसरोवर स्थित “श्री दादूदयाल स्पोर्ट्स एरीना “ मैं राजस्थान हाई कोर्ट के अधिवक्ताओं की क्रिकेट प्रतियोगिता के साथ रंगारंग गानों का प्रोग्राम आयोजित किया गया इस कार्यकर्म मैं राजस्थान हाई कोर्ट के जस्टिस संजीव प्रकाश शर्मा, जस्टिस अनिल उपमान व जस्टिस मनीष जी तथा मेयर सौम्या गूजर ने कार्यकर्मों की शोभा बढ़ाई । प्रतियोगिता के मुख्य संयोजक अधिवक्ता अंशुमान सक्सेना ने बताया की इस प्रतियोगिता मैं प्रदेश के अधिवक्ताओं की 36 टीमों ने हिस्सा लिया । सह-संयोजक अधिवक्ता अतुल सक्सेना ने बताया की अदालतों मैं कानून की धाराओं से जूझने वाले अधिवक्ताओं ने बेट और बॉल के साथ अपना हुनर दिखाया व सांस्कृतिक प्रोग्राम मैं भी अपना हुनर दिखाया ।दिन भर चली इस प्रतियोगिता मैं अधिवक्ताओं के साथ साथ जजों व ज्येष्ठ अधिवक्ताओं ने भी जोश के साथ हिस्सा लिया । आगंतुक लगभग 1500 अधिवक्ताओं ने इस प्रतियोगिता मैं सम्मिलित हो प्रतियोगी अधिवक्ताओं का हौसला बढ़ाया । इस प्रतियोगिता की संयोजक टीम मैं अधिवक्ता गौरव आचार्य, अधिवक्ता राजेश कला, अधिवक्ता विनायक जोशी, अधिवक्ता अनिल समरिया , अधिवक्ता मोहन चौधरी, अधिवक्ता सुधीर जैन व अधिवक्ता शीला हेरवानी के अलावा कई एनी अधिवक्ताओं ने भरपूर सहयोग किया ।अंत मैं सुप्रीम कोर्ट अधिवक्ता व बार कौंसिल के को-ऑप्टेड मेम्बर डॉ विनय कांत सक्सेना ने सभी प्रतियोगियों , कलाकारों व मेहमानों को धन्यवाद ज्ञापित किया ।