Homeभीलवाड़ाश्री देव सेवा समिति पंडेर के तत्वधाम (सानिध्य) में श्री गणेश जी...

श्री देव सेवा समिति पंडेर के तत्वधाम (सानिध्य) में श्री गणेश जी महाराज के दरबार गणेश चौक में गरबा महोत्सव का भव्य आयोजन

स्मार्ट हलचल/श्री देव सेवा समिति पंडेर के तत्वधाम (सानिध्य) में श्री गणेश जी महाराज के दरबार गणेश चौक में गरबा महोत्सव का भव्य आयोजन की शुरुआत की गई जिसमें पधारे हमारे दूसरे दिन के मुख्य अतिथि के रूप श्री कोटडी श्याम के परम भक्त धर्म के प्रत्येक कार्य में अपना सहयोग प्रदान करने वाले सरल स्वभाव के परम आदरणीय सम्माननीय भाई साहब श्री मान चंद्रशेखर जी सनाडिया (J.T.O. साहब पंचायत समिति जहाजपुर) का फूलों की बरसात के द्वारा भव्य स्वागत किया गया और पंडित जी के द्वारा मंच उच्चारण के साथ ही महाआरती श्री गणेश वंदना करके गरबा महोत्सव दूसरे दिन का शुभारंभ किया गया और भाई साहब द्वारा सभी आयोजन करता कि प्रशंसा की ओर सभी सदस्यों को धन्यवाद अर्पित किया इस दौरान श्री देव सेवा समिति अध्यक्ष हेमराज जी जाट उपाध्यक्ष राजेंद्र जी पालीवाल ( बोहरा) कोषाध्यक्ष गोविन्द कुमार धोबी सचिव शकर तेली बिन्टू साहू राजाराम सुथार सूर्य साहू शकर तेली लोकेश अंकित दाधिच बाबू सेन दिलकुश जाट वह अन्य कार्यकता उपस्थित थे श्री देव सेवा समिति वह समस्त ग्रामवासी पंडेर की ओर से बहुत-बहुत धन्यवाद भगवान श्री गणेश जी की कृपा आप पर सदैव बनी रहे ईश्वर आपकी हर मनोकामना पूर्ण करें

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES