—>मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला करेंगे शिरकत।
महेंद्र कुमार सैनी
नगर फोर्ट:स्मार्ट हलचल/धाकड़ महासभा का 32वां राष्ट्रीय अधिवेशन 8 व 9 फरवरी को कोटा में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के आतिथ्य में आयोजित किया जाएगा| जिसमें देश भर से राष्ट्रीय, प्रदेश और जिलों की कार्यकारिणी सदस्य जन प्रतिनिधि समाज के प्रबुद्ध जन भाग लेंगे| यह जानकारी धाकड़ महासभा के जिलाध्यक्ष मदनलाल धाकड़ ने बताया कि अधिवेशन का उद्घाटन 8 फरवरी को धरणीधर गार्डन में मध्यान्ह 12:00 बजे पंजीयन के साथ होगा| इसके बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष रोडमल नागर की अध्यक्षता में परिचर्चा होगी, जिसमें तीन प्रस्ताव पारित किए जाएंगे पहला प्रस्ताव धाकड़ समाज के शैक्षिक उत्थान से संबंधित दूसरा धाकड़ समाज की राजनीतिक में भागीदारी बढ़ाने को लेकर चर्चा होगी, वहीं तीसरे प्रस्ताव में सामाजिक उत्थान के बारे में बात होगी| इस दौरान सभी प्रतिनिधियों की सहमति से प्रस्ताव पारित होंगे| इसी तरह 9 फरवरी को दशहरा मैदान सीआईडी ग्राउंड में खुले अधिवेशन के रूप में महाकुंभ आयोजित किया जाएगा| जिसमें देश भर से लगभग 40-50 हजार समाज बंधु एकत्रित होंगे| इसमें राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, अतिथि होंगे।अधिवेशन में हजारों की संख्या में होंगे शामिल नागर चाल 108 गाँवो से धाकड़ समाज के कार्यकर्ता कोटा दशहरा मैदान में धाकड़ समाज के महाकुंभ में भाग लेंगे| सभी जगह पर 9 फरवरी को बसों की व्यवस्था कर दी गईं है| सभी कार्यकर्ता अपने निजी वाहनों व बसों से प्रातः 8:00 बजे रवाना होंगे| अधिवेशन की संपूर्ण तैयारियां पूर्ण कर ली गई है|टोंक व बूँदी के प्रत्येक गांव से रहेगी समाज बंधुओ की भागीदारीः- प्रभारी पदम् धाकड़ व जिलाध्यक्ष मदन धाकड़ ने बताया कि यह कार्यक्रम धाकड़ समाज का महाकुम्भ होगा, इसमें टोंक व बूँदी के प्रत्येक गांव से समाज बंधुओ की अधिवेशन में भागीदारी होगी। इसके लिए कार्यकर्ताओं की टोलियां गांव गांव जाकर समाज बंधुओ से अधिवेशन में आने के लिए आमंत्रित किया जा चुका है।मातृशक्ति की रहेगी विशेष भागीदारीः
धाकड़ महिला इकाई की प्रदेश अध्यक्ष अनुसूया धाकड़ ने बताया कि महाकुंभ में मातृशक्ति की विशेष भागीदारी रहेगी, कार्यक्रम की भव्यता के लिए सभी बहने अपनी जिम्मेदारी निभाएगी।