सी पी गोयल
बारां/स्मार्ट हलचल/नाहरगढ़ 2 अक्टूबर धाकड़ समाज मंदिर नाहरगढ़ की नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें समाज के पर्यवेक्षक गिर्राज प्रसाद नागर अध्यापक, इतिहासकार हंसराज नागर, सुरेश नागर अध्यापक,जुगल किशोर नागर टोडुजी के द्वारा समाज के सभी लोगों की सहमति और आपसी विचार विमर्श कर सर्वसम्मति से समाज की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें अध्यक्ष पद पर सुनील नागर टोडुजी, उपाध्यक्ष पद पर गणेश नागर, कोषाध्यक्ष पद पर देवकीनंदन नागर अध्यापक, सह कोषाध्यक्ष पद पर अनिल नागर, सचिव पद पर बृजेश नागर, प्रवक्ता पद पर सुरेन्द्र कुमार दोड़क्या, संगठन मंत्री पद पर क्रमशः रामस्वरूप नागर, कुलदीप नागर, नेमीचंद नागर, पंकज नागर, ललित नागर, अनिल नागर,को नियुक्त कर संरक्षक समिति के पर्यवेक्षक गिर्राज प्रसाद नागर के द्वारा सभी पदाधिकारियों को पद की शपथ दिलाई गई और उपस्थित सभी समाज बंधुओं ने नवीन कार्यकारिणी का फूल मालाएं पहनाकर एवं साफ़ाबंदी कर स्वागत किया। साथ ही समाज की निवर्तमान कार्यकारिणी का सेवा एवं उत्कृष्ट सामाजिक कार्य के लिए भव्य सम्मान किया गया।