कोटा। स्मार्ट हलचल|महावीर नगर विस्तार योजना स्थित श्री दिगम्बर जैन मंदिर में समाज की नई कार्यकारिणी का गठन शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ। निर्वाचन अधिकारी श्री प्रदीप जैन के निर्देशन में चुनाव प्रक्रिया सुव्यवस्थित एवं पारदर्शी तरीके से पूरी की गई।चुनाव परिणाम घोषित होने पर अध्यक्ष पद के लिए पवन ठोला, उपाध्यक्ष पद के लिए मुकेश कोटिया, महामंत्री पद के लिए पारस लुंग्या तथा कोषाध्यक्ष पद के लिए ओमप्रकाश जैन (नासिरदा वाले) निर्वाचित हुए।
समाज के सदस्यों की उपस्थिति में सम्पन्न इस अवसर पर उपस्थित जनों ने सभी नव-निर्वाचित पदाधिकारियों को हार्दिक शुभकामनाएँ प्रेषित कीं तथा उनसे समाजहित एवं सेवा कार्यों में सक्रिय योगदान की अपेक्षा व्यक्त की।


