कोटा। 2 अगस्त 2025
स्मार्ट हलचल|जनसंघ नेता, पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं राज्यसभा सांसद, प्रो. ललित किशोर चतुर्वेदी की 94वीं जयंती प्रो ललित किशोर चतुर्वेदी स्मृति संस्थान के द्वारा श्री गोवर्धन की परिक्रमा कर मनाई गई।स्मृति संस्थान की मीडिया सचिव रोहित महावर ने बताया कि स्मृति संस्थान के महासचिव डॉ लोकेश चतुर्वेदी के संयोजन में प्रो. चतुर्वेदी की जयंती पर श्री गोवर्धन की संगीतमय परिक्रमा व संकीर्तन का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में जयपुर, कोटा, बूंदी, कोटा देहात, करौली, धौलपुर एवं विभिन्न क्षेत्र से स्मृति संस्थान के कार्यकर्ता एवं प्रो. चतुर्वेदी के विचार परिवार से जुड़े हुए कार्यकर्ता आयोजन में सम्मिलित हुए।
जैसा कि स्मृति संस्थान के महासचिव डॉ लोकेश चतुर्वेदी ने जानकारी दी की प्रो चतुर्वेदी भी अपनी जयंती पर अपने शुभचिंतकों हितेषी कार्यकर्ताओं व मित्रों के साथ श्री गिरिराज जी की परिक्रमा का आयोजन किया करते थे।
इसीलिए इस बार जयंती के अवसर पर स्मृति संस्थान द्वारा इस परिक्रमा का आयोजन किया गया।