रणवीर सिंह चौहान
स्मार्ट हलचल/भवानीमंडी । गुरुद्वारा श्री गुरुगोविंद सिंग सभा द्वारा शनिवार को श्री गुरुगोबिंद सिंह जी महाराज के 359वें प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में नगर कीर्तन का भव्य आयोजन किया गया ।
नगर कीर्तन सुबह 7 बजे गुरुद्वारा साहिब से प्रारंभ हुआ और नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए पुनः गुरुद्वारा साहिब में संपन्न हुआ। इस अवसर पर विभिन्न स्थानों पर स्थानीय श्रद्धालुओं एवं सिख संगत ने पंज प्यारों पर फूलों की वर्षा की, मालाएं पहनाकर स्वागत किया तथा जगह-जगह पर अल्पाहार भी वितरित किया गया। सभी वीर भाई सफेद कुर्ता-पजामा और नीली दस्तार सजाकर तथा बीबियां सफेद सूट और नीली चुनरी पहनकर नगर कीर्तन में शामिल हुए। संगत ने उत्साह के साथ शब्द कीर्तन का गायन किया और “बोले सो निहाल” के जयकारों से वातावरण को जोशपूर्ण बना दिया। समाप्ति के बाद गुरुद्वारा साहिब में हथेली प्रसादी लंगर की सेवा भी की गई ।
प्रधान प्रीतपाल सिंह ने बताया की साहिब श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज के पावन प्रकाश पर्व की खुशी में भवानी मंडी में पिछले 24 दिसंबर 2025 से शुरू हुई प्रभातफेरी की सेवा आज 3 जनवरी 2026 को श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी महाराज की छत्र-छाया में पंज प्यारों की अगुवाई में भव्य नगर कीर्तन के रूप में संपन्न हुई ।
सरदार अमनदीप सिंह जी ने बताया कि इसमें विशेष रूप से युवा सिख नौजवानों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। पंज प्यारों की सेवा युवा सिक्ख नौजवान सरदार हरकीरत सिंह जी, सरदार हरप्रीत सिंह जी, सरदार अगम सिंह जी, सरदार अनंद सिंह जी, सरदार वंश सिंह जी, तथा निशानची की सेवा सरदार सिमरप्रीत सिंह ने गुरु महाराज के आशीर्वाद से निभाई ।
सरदार दर्शन सिंह जी ने गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज के जन्म इतिहास पर प्रकाश डालते हुए बताया कि दशमेश पिता श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज का प्रकाश 1666 ई. में पटना साहिब (बिहार) में हुआ था।
गुरुद्वारा प्रधान श्री प्रितपाल सिंह जी ने नगर कीर्तन के सफल संचालन के लिए पूरी संगत को धन्यवाद दिया तथा आगामी 5 जनवरी 2026 को श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज के प्रकाश पर्व के मुख्य आयोजन की सूचना दी। इस दिन शाम को कवि दरबार का आयोजन होगा तथा गुरु का अटूट लंगर वितरित किया जाएगा। उन्होंने सिख संगत एवं स्थानीय श्रद्धालुओं से कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की तथा गुरु महाराज का आशीर्वाद प्राप्त करें।


