Homeराजस्थानअलवरश्री हनुमान जी महाराज का विशाल मेला आयोजित

श्री हनुमान जी महाराज का विशाल मेला आयोजित

श्री हनुमान जी महाराज का विशाल मेला आयोजित

बानसूर ।स्मार्ट हलचल/निकटवर्ती हरसौरा में पहाड़ी पर स्थित श्री हनुमान जी महाराज के मंदिर पर सोमवार को विशाल मेला बड़े ही धूमधाम से भरवाया गया। सुबह से मंदिर में पूजा अर्चना करने के लिए और दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। हनुमान जी महाराज का मेला आसपास के क्षेत्र का सबसे बड़ा मेला लगता है। हनुमान मंदिर की हरसौरा कस्बे सहित आसपास के क्षेत्र में बड़ी मान्यता है। यहां मंगलवार और शनिवार को बाबा के दर्शन के लिए सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु पूजा अर्चना करने आते हैं। मेले के आयोजन पर आज मेला कमेटी की ओर से मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए खास इंतजाम किए गए हैं। महिलाओं की अलग से लाइन लगाकर मन्दिर में बाबा के दर्शन करवाए गए। जगह – जगह ग्रामीणों की ओर से ठंडे और मीठे पानी की प्याऊ लगाई गई । जिसमें मेले में आने जाने वाले श्रद्धालुओं को ठंडा जल पिलाया गया। इस दौरान ग्रामीणों की ओर से भंडारे का आयोजन कर पंगत प्रसादी दी गई। मेले में बच्चों के खिलौने और चाट की दुकानों पर जमकर भीड़ लगी रही। महिलाओं और बच्चों ने जमकर खरीददारी की। मेला कमेटी और ग्रामीणों के सहयोग से कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया। जिसमें आसपास के सैकड़ों पहलवानों ने हिस्सा लेकर दाव पेंच दिखाए। जिसमें कामडे की कुश्ती 51 हजार रुपए की रखी गई । कामडे की कुश्ती का इनाम हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी देवा बोहरा खटोटी वाले की तरफ से दिया गया । कामडे की कुश्ती विकास पहलवान टोडियाकाबास और जितेन्द्र सिंह पंजाब के बीच हुई। कामडे की कुश्ती बराबरी पर छूटी। कामडे़ की कुश्ती का रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। कुश्ती मैच में मोहरसिंह पीटीआई और मातादीन भाटी व विजय सिंह पीटीआई रेफरी रहे। मेले में स्थानीय पुलिस थाना का जाप्ता तैनात रहा। इस दौरान मेला कमेटी प्रधान रमेश सोनी, कोषाध्यक्ष घनश्याम शर्मा, भवानी छिलवाल सरपंच, कैलाश चंद गोयल, बजरंग गोयल, नितिन यादव, छंगाराम सैनी, रमेश अंबावत सरपंच, कमल मीणा,रवि छिलवाल, दिनेश सोनी, सतीश सैनी, प्रमोद गर्ग पंच, रतनलाल शर्मा,राजू मीणा सहित ग्रामीण मौजूद रहे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES