Shri Joganiya Mata Ji
श्री जोगणियां माता जी में भव्य गौमाता पूजन,गो नंदी व गोर्वधन पूजा
स्मार्ट हलचल/बेगूं उपखंड के क्षेत्र श्री जोगणिया मात शक्तिपीठ संस्थान के अध्यक्ष महोदय श्रीमान सत्यनारायण जी जोशी ने बताया कि गौवर्धन पूजा के शुभ अवसर पर श्री जोगणियां माता शक्तिपीठ प्रबन्ध एवं विकास संस्थान के द्वारा संचालित श्री जोगणियां माता शक्तिपीठ गौशाला की समस्त गौमाताओ की पूजा आज श्री जोगणियां मातेश्वरी के श्रीचरणों में श्री जोगणियां माता शक्तिपीठ वेद विद्यालय के समस्त गुरुजनों व बटुकों के द्वारा मंत्रोच्चार कर पूजा की गई। साथ ही 1 क्विंटल 15 किलो दलिया की लपसी खिलाए गई|जिसमे सभी क्षेत्रवासियों ने आजीवन गौसेवा का संकल्प लेकर सर्वप्रथम श्री जोगणियां मातेश्वरी की पूजा आरती कर गौवर्धन पूजा गौपूजन की जिसमे शक्तिपीठ संस्थान के समस्त पदाधिकारी अध्यक्ष सत्यनारायण जोशी उपाध्यक्ष राम सिंह जी चुंडावत प्रेमचंद जी धाकड़ ,रामेश्वर लाल जी गुर्जर ,सरपंच राजकुमार जी सेन कन्हैया लाल जी मेवाड़ा , सूरज मल जी गुर्जर,शांतिलाल जी धाकड़ ,राम नारायण जी मेवाडा ,सीता राम जी धाकड़, तुलसी राम जी धाकड़, गेंदमल जी, बरदा जी गुर्जर, व्यवस्थापक शंकर लाल जी धाभाई महेंद्र सोलंकी, व संस्थान वेद विद्यालय के गुरु जन पंडित नारायण जी, अनिल जी, विकास जी, मुकेश जीआदि मौजूद रहा है