Homeराजस्थानअलवरश्री कल्लाजी शिव अन्नपूर्णा पंच धाम राजपुर में धूम धाम से मनाया...

श्री कल्लाजी शिव अन्नपूर्णा पंच धाम राजपुर में धूम धाम से मनाया माँ अन्नपूर्णा का 29वा पाटोत्सव

श्री कल्लाजी शिव अन्नपूर्णा पंच धाम राजपुर में धूम धाम से मनाया माँ अन्नपूर्णा का 29वा पाटोत्सव

 

रितिक मेहता
डूंगरपुर, स्मार्ट हलचल। वागड़ क्षेत्र की धर्म नगरी श्री कल्लाजी शिव अन्नपूर्णा पंच धाम राजपुर में गंगा सप्तमी के शुभ अवसर पर माँ अन्नपूर्णा का 29वा पाटोत्सव अखिल भारतीय कल्लाजी सम्प्रदाय के राष्ट्रीय महामंत्री महंत गोपालदास महाराज के सानिध्य में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। श्री कृष्णा कल्याण सेना संस्थापक जिग्नेश वैष्णव ने बताया कि प्रधान पीठाधीश्वर ब्रम्हालीन गुरुदेव महंत गौतमदास महाराज के संकल्प, त्याग और तपस्या से वागड़ क्षेत्र में अन्न धन की कमी नही हो इस हेतु 1 वर्ष 3 माह एवं 7 दिवस तक अन्न त्याग करते हुए कठोर तपस्या के पश्चात इस पावन तपोभूमि श्री कल्लाजी शिव अन्नपूर्णा पंच धाम राजपुर में आज से 29 वर्ष पूर्व गंगा सप्तमी के शुभ अवसर पर जगत जननी माँ अन्नपूर्णा एवं भगवान शिव की प्रतिमा सुंदर प्रतिमा स्थापित करवाई गई। महंत जी की इच्छा के अनुसार आज भी श्री कल्लाजी शिव अन्नपूर्णा पंच धाम राजपुर में वर्तमान महंत गोपालदास महाराज द्वारा प्रत्येक रविवार को माँ अन्नपूर्णा का भण्डारा चलाया जा रहा है और विधिवत पूजा- अर्चना, यज्ञ अनुष्ठान किये जा रहे है। इसी उपलक्ष्य में आज माँ अन्नपूर्णा का 29 वा पाटोत्सव महंत गोपालदास महाराज के सानिध्य में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । जिसमे प्रातः 7 बजे माँ अन्नपूर्णा एवं भगवान शिव का हल्दी, कुमकुम, चन्दन, केशर, दूध, दही, घी, शहद,गंगा जल से महा रुद्राभिषेक किया गया। जिसके बाद भगवान का सुगन्धित पुष्पो एवं मोतियों से सुंदर मनमोहक श्रंगार किया गया दोपहर 12 बजे माँ अन्नपूर्णाजी की महाआरती एवं महाप्रसाद का आयोजन किया गया एवं महंत गोपालदास महाराज द्वारा कल्लाजी महाराज की गादी से दिव्य दरीखाना लगा कर भक्तो को आशीर्वाद एवं आर्शीवचन दिया गया।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES