रितिक मेहता
डूंगरपुर,स्मार्ट हलचल। श्री कल्लाजी अन्नपूर्णा पंच धाम राजपुर में श्री कल्लाजी जन्मोत्सव के निमित्त दो दिवसीय धार्मिक आयोजन का श्री गणेश अखिल भारतीय कल्लाजी सम्प्रदाय के राष्ट्रीय महामंत्री गुरुदेव महंत गोपालदास महाराज के सानिध्य में हुआ । जिसमें प्रथम दिन भगवान का पंचामृत अभिषेक कर सुंदर श्रंगार किया गया आचार्य कमल पंड्या के नेतृत्व में सर्वकार्य सिद्ध मनोरथ महापूजा कर संकल्प करवाया गया, दोपहर को गंगाजल कलश यात्रा निकाली गई जिसमे माता बहनो ने गंगाजल अपने सर पर धारण कर गांव की परिक्रमा कर पुनः धाम पर पहुंच कर भगवान का अभिषेक किया पश्चात मुख्य गेमर पूजन, मूर्ति पूजन, मातृका पूजन, शक्ति पूजन, खड़क पूजन, गुरुगादी पूजन, आरती कर गुरुदेव महंत गोपालदास महाराज द्वारा कल्लाजी महाराज का आव्हान कर व्यास गादी पर विराजमान होकर दिव्य दरबार दरिखाना लगा कर भक्तो को आशीर्वाद दिया गया। कार्यक्रम में दिनभर माँ अन्नपूर्णा का भंडारा चलता रहा दूर दराज के भक्त अपने आराध्य देव श्री कल्लाजी महाराज के दर्शन हेतु उपस्थिति हुए।