नीरज मीणा
महुवा।स्मार्ट हलचल/उपखंड मुख्यालय के के प्राचीन किले स्थित श्री कृष्ण गोपाल गौशाला रजिस्टर्ड का गुरुवार को पशुपालन विभाग दोसाके संयुक्त निदेशक प्रहलाद मीणा नेआकस्मिक निरीक्षण किया ।
इस दौरान श्री कृष्ण गोपालगौशाला रजिस्टर्डके सचिव व्यवस्थापक गौ पुत्र अवधेश अवस्थी, कोषाध्यक्ष डॉक्टर माधव खंडेलवाल ने गौशाला के चारा गोदाम, पानी की खेड़, मेडिकल इमरजेंसी वार्ड, सहित गौशाला की गौ माता का भोजन पानी के सात अन्यव्यवस्थाओं का निरीक्षण कराया।
निरीक्षण के दौरान प्रहलाद मीणासंयुक्त निदेशक पशुपालन विभाग दौसा, ने गौ माताओ, नंदीओ कीगौशालाओं मैं हो रही बेहतर व्यवस्थाओं की सराहना करते हुए कहा कि गौशाला संचालक इसी प्रकार गौ माता की सेवाएं करते रहे जिससे गोवंशो का बेहतर स्वास्थ्य रहे।
इस अवसर पर महुवा पशु चिकित्सालय के कमल सैनी, गौशाला कर्मचारी थान सिंह रेवारी जसपाल रेवारी, अमर सिंह रेवारी,सहित अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।


