श्री कुल्लू वाली माताजी मन्दिर में पाटोत्सव धूमधाम से मनाया गया और हज़ारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने महाआरती की
किशनगढ़ रेनवाल :- स्मार्ट हलचल/कस्बे में स्थित शक्तिपीठ श्री कुल्लू वाली माता जी मन्दिर , रेनवाल में प्रथम पाटोत्सव का आयोजन मन्दिर परिसर में धूमधाम से मनाया गया । यह कार्यक्रम श्री कुल्लू वाली माताजी मन्दिर के पुजारी श्री नाथूराम के सानिध्य में हुआ । श्री कुल्लू वाली माताजी मंदिर सेवा समिति के प्रबंधक जसवंत पुजारी एवं सुनिल साँखला ने बताया कि सर्वप्रथम शुक्रवार को सामूहिक पाठ किया । जिसमें माता रानी का पाठ किया गया । जिसमें महिलाओं ने भजन, गीत भक्तिमय के साथ पाठ किया । उसके मन्दिर परिसर की सजावट, फूलों की झांकी, माता का भव्य श्रृंगार किया गया। उसके बाद रात्रि को माता का जागरण किया, जिसमे हजारों की संख्या में भक्तजन उपस्थित रहे। शनिवार को नव ग्रह पूजा की गई। उसके बाद माता की मूर्ति का पंचामृत जलाभिषेक किया गया।इसके पश्चात माता की महाआरती की गई। जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने महाआरती की। तत्पश्चात माता का छप्पन भोग लगाया गया। श्री कुल्लू वाली माताजी की छप्पन भोग सजी झांकी सजाई गई। उसके बाद भक्तजनों ने माता का भव्य दर्शन दिए और अपने परिवार की सुख समृद्धि की कामना की। मन्दिर परिसर में कन्या पूजन करने के बाद भक्तजनों में प्रसादी की वितरण की गई। इस कार्यक्रम में नगरपालिका अध्यक्ष अमित कुमार ओसवाल, खुदरा किराना व्यापार मण्डल अध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल, डॉ.लक्ष्मीनारायण सामरिया, सेवक मोतीराम साँखला,संदीप साँखला, राकेश कुमार चौबे, गिरधारी राजोरा, दिनेश शर्मा, राकेश प्रजापत, महेश जोशी, राजेन्द्र स्वामी, अर्जुन योगी, रोहित साँखला,सिद्धार्थ वर्मा, रतनलाल दायमा, बाबूलाल प्रजापत, अशोक हलवाई, मुकेश मीणा, टीकम मनोहर , गायक भवानी सिंह, संदीप खन्ना, श्रीमति सुप्यार देवी, अनिता खुटेटा, कल्पना मालपानी, अंजू खुटेता,चंदा राजोरा, हीरा देवी, सुनीता शर्मा, आर्यन वर्मा, रोहित टांक, आकाश डाबरिया, हितेश चौहान, राकेश टांक अन्य भक्तजन उपस्थित रहे।