कोटा, 30 जुलाई। स्मार्ट हलचल/श्री महाकालेश्वर (महिला)अखाड़े का प्रथम स्थापना दिवस सोमवार शाम को केशवपुर सेक्टर-7 में आयोजित किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में जय बाईसा राज राजपुताना संस्था की संस्थापक हेमलता सिंह गहलोत ,समाज सेवी दुष्यंत सिंह गहलोत, कथक डांसर बरखा जोशी और मुस्ताक पठान मौजूद रहे।
महाकालेश्वर (महिला)
अखाड़ा अध्यक्ष हितिषा सिंहगाड़िया ने बताया कि कार्यक्रम की मुख्य अतिथि हेमलता गहलोत ने बालक बालिकाओं का उत्साह वर्धन करते हुए तलवार बाजी के गुर सिखाए। अखाड़े के उस्ताद ने भी तलवार, लाठी, भाला चलाकर बालक बालिकाओं का उत्साह वर्धन किया।
श्री महाकालेश्वर (महिला ) अखाडे के छोटे-छोटे बच्चों ने स्थापना दिवस पर हेरात अंगेज करतब दिखाकर सबको आश्चर्य चकितकर दिया। बच्चों ने कराटे, तलवार बाजी, लाठी आदि का प्रदर्शन किया।
बरखा जोशी ने कहा बच्चों को सांस्कृतिक और अपनी रक्षा के लिए इस तरह के दाव पेज सीखना बहुत जरूरी हे। वर्तमान में हर बच्चा मोबाइल का दुष्प्रभाव बच्चव पर अधिक पड़ रहा है। माता पिता को अपने बच्चों को हिन्दू संस्कृति ओर आत्मरक्षा के गुर सीखने के लिए अखाड़े में भेजना चाहिए। ताकि बच्चे मजबूत बन सके।
जय बाईसा राज राजपूताना संस्था की संस्थापक हेमलता सिंह गहलोत ने कहा बच्चाें के मानसिक व शारीरिक विकास के लिए खेलकूद बहुत जरूरी है। हर दिन कम-से-कम डेढ़ से दाे घंटे तक बच्चाें काे पार्क या मैदान में खेलना चाहिए। इससे शरीर में हर तरह का विकास भी हाेता है। उधर समाज सेवी दुष्यंत सिंह गहलोत ने कहा अगर बच्चे खेलकूद से दूर रहेंगे ताे उनके मांसपेशियाें में खिंचाव आ जाएगा। इससे दर्द की समस्या हाेगी व हड्डियां भी कमजाेर होंगी। इसलिए बच्चों को 2 घंटे शाम को जरूर खेलना चाहिए।
इस दौरान कार्यक्रम में मुख्य रूप से सोमेश सेन, गणेश सक्सेना, मिष्टि विजयवर्गीय,दिव्यांशी राठौर, दिव्य पारेता, आकांक्षा राठौर,एकता महावार,इशिका यादव, पायल महावार,राधा कंवर,कुनली प्रजापति ,रोहित , वंश प्रजापति, चिराग वही खिलाड़ियों के माता-पिता भी आदि उपस्थित रहे।