टंकी के बालाजी मंदिर में हुए आयोजन मे भजनों पर झूमे सदस्य
पंकज पोरवाल
भीलवाडा।स्मार्ट हलचल|श्री महेश बचत एवं साख समिति द्वारा टंकी के बालाजी मंदिर में भव्य छप्पन भोग का आयोजन किया गया। समिति संरक्षक शांतिलाल डाड ने बताया कि प्रतिवर्ष टंकी के बालाजी मंदिर में छप्पन भोग का आयोजन किया जाता है। महापौर नगर निगम राकेश पाठक, जिलाध्यक्ष अशोक बाहेती, ओम नराणीवाल श्रीगोपाल राठी, केजी तोषनीवाल, राधाकृष्ण सोमानी, भेरुलाल काबरा, केदार गगरानी, संजय जागेटिया के आतिथ्य में कार्यक्रम संपन्न हुआ। समिति संरक्षक आशा डाड कोऑर्डिनेटर सुधा चांडक महिला अध्यक्ष रीना डाड, मंत्री अनिता सोमानी, मंत्री नारायण लाहोटी ने बताया कि बालाजी के भोग के साथ भजन का कार्यक्रम भी रखा गया। पूरे प्रांगण को फूलों से सजाया गया सभी के लिए समान ड्रेस कोड था। कार्यक्रम के बाद भोजन प्रसादी का भी आयोजन किया गया जिसमें समाज के सभी गणमान्य उपस्थित थे। कार्यक्रम प्रभारी सीमा सोमानी मधु लड्ढा ने बताया कि सुमन सोनी के भजनों पर सभी झूम उठे। इस अवसर पर खुशी देवपुरा, अलका लड्ढा, रंजना बिरला,उषा सोनी, मेघा सोमानी दिनेश सोमानी, संदीप लड्ढा, महेश काबरा, सत्यनारायण मूंदड़ा, धीरज काबरा, आदि उपस्थित थे।


