भीलवाड़ा 4 अगस्त|स्मार्ट हलचल|श्री महेश सेवा फाउंडेशन के तत्वाधान भीलवाड़ा का एकमात्र तिरुपति बालाजी मंदिर सरस डेयरी के सामने एक दिवसीय वनभ्रमण का कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसके तहत फाउंडेशन के सदस्यों ने भोलेनाथ के सहस्त्र धारा अभिषेक एवं पौधारोपण कर आम सभा आयोजित की
फाउंडेशन के चिकित्सा एवं मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने जानकारी देते हुए बताया कि श्री महेश सेवा फाउंडेशन के अध्यक्ष दिनेश काबरा, मंत्री बृजमोहन सोमानी के नेतृत्व में तिरुपति बालाजी मंदिर परिसर में स्थित भगवान भोलेनाथ के पंडितों द्वारा म्यूजिकल पूजा अर्चना के बाद प्रातः सहस्त्र धारा अभिषेक किया महाआरती कर प्रसाद वितरण किया गया परिसर में विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाए गए साय आम सभा का आयोजन किया गया जिसमें फाउंडेशन की आगामी विभिन्न गतिविधियों पर चर्चा कर वर्ष भर के लेखा-जोखा प्रस्तुत किए गए इस अवसर पर फाउंडेशन के 180 सदस्य उपस्थित थे सुरेश तोषनीवाल रमेश तोषनीवाल का विशेष सहयोग रहा इस अवसर पर उपाध्यक्ष मुकेश सांमरिया, लोकेश आगाल , आशीष झवर , महेश काबरा,भेरूलाल कचोलिया ,नवरत्न भंडारी ,राजेंद्र कालिया, भगवान मालू ,रमेश लढ्ड़ा, लक्ष्मी नारायण हेड़ा, घीसू जागेटिया अनिल बांगड़ राजेश सोमानी कैलाश लड्ढा राजेश मंत्री अंकित मंत्री मनमोहन काबरा, रमेश सोनी नवीन बाहेती, अंकित न्याती राकेश मंडोवरा प्रहलाद मूंदड़ा,दिनेश देवपुरा, सुभाष भंडारी, घनश्याम हेडा,गौरव बाहेती,दिनेश कचोलिया, विजय लढ्ड़ा,विनोद सोमानी के जी गन्दोरिया,पुरुषोत्तम ईनाणी, राकेश सोमानी,अशोक मंत्री सहित महिलाएंआदि उपस्थित थे