देर रात्रि तक भजनों की सरिता बही, झूमे भक्त।
ओम जैन
शंभूपुरा।स्मार्ट हलचल|श्री चमत्कारी सांवरिया सेठ मंदिर मंडल व्यवस्थापक आशीष उपाध्याय ने जानकारी देते हुए बताया कि मन्दिर पर जन्माष्टमी के उपलक्ष्य पर फूलों, गुब्बारों व जगमगाती रोशनी से विशेष श्रृंगार किया गया, दर्शन हेतु सुबह से ही मंदिर पर भक्तों की आवाजाही रही, शाम होते होते भक्तो की भारी भीड़ उमड़ी, जो देर रात्री तक पांडाल में मौजूद रहकर भजनों पर झूमते रहे।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूज्य श्री यति जी महाराज पधारे एवं भक्तों को आशीर्वाद दिया।
इस दौरान यहाँ भव्य भजन संध्या का भी आयोजन किया गया जिसमें भजन गायक रूद्रेश्वर जोशी, अभिषेक बांगड़, तनु श्री वैष्णव, मध्यप्रदेश से बबलू रंगीला व मुरली जोशी ने भजन गाकर श्री सांवरिया सेठ को खूब रिझाया।
मंदिर मंडल अध्यक्ष सत्येंद्र मोड़, एन एस टांक, हरीश भटनागर सत्यनारायण खंडेलवाल, गीतालाल धाकड़, मिट्ठूलाल चौधरी, धर्मप्रकाश गदिया, सत्यप्रकाश शर्मा, पन्नालाल ब्रह्मभट्ट, भंवर सिंह, जैन साहब साथ ही व्यवस्था संभालने हेतु विजय कुमार, नाहर सिंह, परवीन जोशी, अनिल मौड, सुनील साहू, हिम्मत सिंह, देवीलाल साहू, हरिओम सिंह, गोविंद साहू, बबलेश शर्मा, हितेश चौधरी, सुनील सहित महिला कार्यकर्ताओं में हेमलता भट्ट, सुनिता मौड, कविता चौधरी, प्रिया उपाध्याय सहित कई कार्यकर्ताओं ने व्यवस्था संभाली।
मुख्य पुजारी पंकज मोड और युधिष्ठिर शर्मा द्वारा विशेष श्रृंगार कर महाआरती की गई, मध्यरात्रि को भगवान का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया इस दौरान वहाँ मौजूद सेकड़ो की संख्या में भक्तो ने भगवान के दर्शन व झूला झुलाकर हर्षोल्लास से श्री कृष्ण जन्मोत्सव मनाया।