Homeभीलवाड़ाश्री नगर माहेश्वरी सभा, भीलवाड़ा की साधारण वार्षिक आमसभा रामेश्वरम भवन मे...

श्री नगर माहेश्वरी सभा, भीलवाड़ा की साधारण वार्षिक आमसभा रामेश्वरम भवन मे हुई सम्पन्न

कमजोर माहेश्वरी परिवारों जनों को मिलेगी शिक्षा, चिकित्सा की समस्त सुविधाएं: पूर्व सभापति रामपाल सोनी

अल्प वर्ग के 132 परिवार जनों को कराए निःशुल्क बीमा उपलब्ध, लिए कई अहम निर्णय

(पंकज पोरवाल)
भीलवाडा।स्मार्ट हलचल|श्री नगर माहेश्वरी सभा, भीलवाड़ा के समस्त पदाधिकारी, कार्यसमिति, कार्यकारिणी मंडल सदस्यगण, मार्गदर्शक सदस्यगण पदेन एवं विशेष आमंत्रित सदस्यों की बैठक महासभा के पूर्व सभापति रामपाल सोनी के मुख्य आतिथ्य मे तथा नगर अध्यक्ष केदार गगरानी की अध्यक्षता मे हरणी महादेव रोड स्थित रामेश्वरम भवन पर सांय 6.30 बजे से आयोजित की गई। बैठक का प्रारंभ अखिल भारतीय माहेश्वरी महासभा पूर्व सभापति रामपाल सोनी, प्रदेश अध्यक्ष राधेश्याम चेचाणी, कैलाश कोठारी, राधेश्याम सोमाणी, जगदीश कोगटा, अनिल बांगड़, अशोक बाहेती, राजेन्द्र कचोलिया, एडवोकेट केदारमल जागेटिया, केदार गगरानी, संजय जागेटिया, राधेश्याम सोमानी (मरूधरा) द्वारा भगवान महेश की पूजा अर्चना व द्वीप प्रज्जवलन कर किया गया। मिडिया प्रभारी पंकज पोरवाल ने बताया कि बैठक मे सर्वप्रथम गत साधारण सभा की कार्यवाही का पठन किया गया। कोषाध्यक्ष गोपाल नराणीवाल द्वारा महेश नवमी 2025 के आय-व्यय प्रस्तुत किया जिसकी सदन द्वारा अनुमोदन की। साथ ही मंत्री संजय जागेटिया द्वारा गत बर्ष मे हुए सर्वाइकल कैंसर निशुल्क टीकाकरण, बच्चों को जीनियस बनाए इस पर सेमिनार का आयोजन, विजन RAS सेमिनार का आयोजन, शिक्षा चिकित्सा विधवा असहाय बहनों को सहायता, व्यापार वृद्धि हेतु समाज जनों को विभिन्न ट्रस्टों के माध्यम से सहयोग राशि उपलब्ध करवाने आदि विभिन्न कार्यक्रमो की जानकारी सदन मे प्रस्तुत की गई। साथ ही महेश नवमी महोत्सव 2025 का 25 दिवसीय मनाने की विस्तृत जानकारी दी इसके अंतर्गत विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताएं व्यापार प्रोत्साहन मेला, विशाल हास्य कवि सम्मेलन समाज की यूवतियों के लिए आत्मरक्षा एवं सामाजिक क्रियाकलापों के संदर्भ में उड़ान कार्यक्रम की जानकारी प्रदान की साथ ही विशाल शोभा यात्रा एवं महाप्रसाद की जानकारी दी कार्यक्रम बैठक को सम्बोधित करते हुए अखिल भारतीय माहेश्वरी महासभा पूर्व सभापति रामपाल सोनी ने कहा कि कमजोर माहेश्वरी परिवारों जनों को शिक्षा, चिकित्सा की समस्त सुविधाएं मिलेगी। इसके लिए राष्ट्रीय और स्थानीय स्तर पर कई संगठन और योजनाएँ काम कर रही हैं। इन पहलों में मुफ्त स्वास्थ्य बीमा, शैक्षणिक छात्रवृत्तियाँ, विधवा पेंशन और अन्य आर्थिक सहायता शामिल हैं। साथ ही महासभा द्वारा चलाया जा रहा है विशेष आईएएस अभियान में होनहार छात्रों को प्रेरित किया जा रहा है और उन्हें प्राप्त छात्रवृत्ति भी उपलब्ध कराई जा रही है। शिक्षा सामाजिक परिवर्तन और विकास का एक माध्यम है। जिस समाज में शिक्षा और चिकित्सा है वही समाज उन्नति की ओर बढ़ेगा। साथ ही बैठक में सोनी द्वारा श्री अखिल भारतीय माहेश्वरी महासभा की योजनाओं के विभिन्न योजनाओ के साथ ही जाजू ट्रस्ट ओर बद्री लाल सोनी शिक्षा केंद्र की विस्त़ृत जानकारी सदन को अवगत कराई। बैठक मे प्रदेश अध्यक्ष राधेष्याम चेचाणी तथा पुर्व प्रदेश अध्यक्ष कैलाश कोठारी ने भी अपने विचार रखें। बैठक के दौरान महासभा की योजना के अनुसार अल्प वर्ग के 132 परिवार जनों को मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना के अंतर्गत निशुल्क बीमा उपलब्ध कराए गए। साथ ही वर्तमान मे भी निशुल्क बिमा योजना करना चालू है नगर सभा मे सम्पर्क कर योजना का लाभ ले सकते है। अंत मे महेश नवमी संयोजक राधेश्याम सोमानी द्वारा महेश नवमी पर आयोजित विभिन्न गतिविधियों में सहयोगकताओ एवं भामाशाहों द्वारा किए गए सहयोग के लिए सभी का आभार व धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर प्रहलाद राय लढ़ा, सत्येंद्र बिरला, सुरेश कचोलिया, राजेंद्र पोरवाल, रमेश राठी, सुशील मरोटिया, रामकिशन सोनी, महेंद्र काकानी, केजी राठी, अतुल राठी, अभिजीत शारदा, प्रहलाद नुवाल, दिनेश पेडीवाल, महावीर समदानी, गोपाल नरानीवाल, प्रमोद डाड, विनय माहेश्वरी, राजेन्द्र तोषनीवाल, महिला मंडल की भारती बाहेती, डॉ.सुमन सोनी, सोनल माहेश्वरी, युवा संगठन के अर्चित मुन्दडा, अंकित लाखोटिया के साथ ही भेरूलाल काबरा, श्याम सुंदर सोमानी, सुरेश कचोलिया, मनोहर अजमेरा, कृष्णगोपाल जाखेटिया, सत्यनारायण मुन्दड़ा, दिलिप तोषनीवाल, सहित समाज के कई प्रदाधिकारी, महिला सदस्याए तथा सभी क्षेत्रीय सभाओं के अध्यक्ष मंत्री उपस्थित रहे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
logo
RELATED ARTICLES