आर्यिका 105 श्री नंदीश्वरमति माताजी का मंगल प्रवेश
अजय सिंह (चिंटू)
जोबनेर –
स्मार्ट हलचल/कस्बे में दिगंबर जैन साध्वी आर्यिका 105 श्री नंदीश्वरमति माताजी ससंघ का मंगल प्रवेश बड़ी धूमधाम से हुआ।मुनि सेवा समिति के अध्यक्ष अजय बड़जात्या ने बताया कि सुबह आर्यिका माताजी का विहार ड्योढी गांव से जोबनेर के लिया हुआ। इस अवसर पर जैन समाज जोबनेर के महिला पुरुष बड़ी संख्या में माताजी को विहार कराने हेतु ड्योढी गांव पहुचे वहाँ से पैदल विहार करते हुए जोबनेर पहुचे। माताजी की अगुवानी हेतु जैन समाज नए बाज़ार में चारणवास वालो के चैत्यालय मंदिर के पास एकत्रित हुआ। वहाँ से जुलूस के रूप में चन्द्रप्रभु दिगम्बर जैन मंदिर में प्रवेश कराया गया। आज की आहार चर्या अमित कुमार, अभिषेक कुमार छाबड़ा के घर पर हुई। इस अवसर पर मनोज (मोंटू) ठोलिया, अंकेश ठोलिया, विनोद (मीठा ) बड़जात्या, विनोद (गांधी), सुधीर पाटनी, आशीष पाटनी, विनीत पाटनी, निखिल बड़जात्या, आनंद बड़जात्या, सौरभ बड़जात्या, निर्मला पाटनी, रानू बड़जात्या, ज्योति ठोलिया सहित समाज के गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।