सांवर मल शर्मा
बदनोर । रविवार को बदनोर क्षेत्र में रेवंत चौक सामुदायिक भवन में श्री ओम बन्ना की तस्वीर के सामने दीप प्रज्वलित कर आए हुए अतिथियों द्वारा रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया गया । वही रक्तदान शिविर में रविवार सुबह 9:00 बजे से आसपास के युवाओं ने बढ़ चढ़कर रक्तदान किया । रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं को जूस की व्यवस्था रखी गई । बदनोर क्षेत्र में यह तीसरी बार आयोजन कर्ता 7773 टीम द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है ।शिविर में महात्मा गांधी हॉस्पिटल की टीम द्वारा 104 यूनिट रक्त संग्रह किया गया । दूसरी टीम भीलवाड़ा ब्लड बैंक द्वारा 97 यूनिट रक्त संग्रह किया गया कुल 201 यूनिट रक्त संग्रह किया गया ।