Shri Pandokhar Sarkar Dham
इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन (इंडिया) ने धार्मिक व सामाजिक कार्यों में योगदान को लेकर दिया अवार्ड
(सुघर सिंह इटावा ब्यूरो)
इटावा।स्मार्ट हलचल/विश्व प्रसिद्ध रामलीला मैदान में आयोजित दिव्य दरबार में सामाजिक व धार्मिक कार्यों में विश्व भर में अपनी पहचान बनाने वाले श्री पंडोखर धाम के पीठाधीश्वर पंडित गुरुशरण शर्मा महाराज को इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा ‘’राष्ट्रीय नवरत्न अवार्ड’’ देकर सम्मानित किया।
श्री पंडोखर धाम के पीठाधीश्वर पंडित गुरुशरण शर्मा पिछले कई वर्षों से दुःखी, पीड़ितो, रोगियों की सेवा कर रहे हैं, और उनके भूत, भविष्य, वर्तमान में होने वाले घटनाक्रमों से अवगत कराते आ रहे हैं। तथा पीड़ितों की दैहिक दैविक भौतिक समस्याओं का निराकरण करते हैं, और उनका उपाय बताते हैं। श्री पंडोखर सरकार के पीठाधीश्वर पंडित गुरुशरण शर्मा लगातार भविष्यवाणी करते हैं और उनकी सभी भविष्यवाणी सच साबित हुई है।
श्री पंडोखर धाम में 24 घंटे निःशुल्क भंडारा चलता है, जहां रोज़ हज़ारों भक्त प्रसाद पाते है। पंडित गुरुशरण शर्मा के धार्मिक और सामाजिक कार्यों में योगदान को देखते हुए इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन (इंडिया) द्वारा उन्हें ‘’राष्ट्रीय नवरत्न अवार्ड’’ दिया गया। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष सुघर सिंह, मण्डल सचिव राजीव यादव, ज़िला प्रभारी सर्वेन्द्र कुशवाह, रौली यादव, करुणानिधि, मेघ सिंह वर्मा, आशीष कुमार, पंकज राठौर, मनोज कुमार, विशाल सिंह भदौरिया, चंद्रप्रताप भदौरिया, कपिल यादव, आयुष कुमार, मु० आमीन भाई, संदीप भदौरिया आदि मौजूद रहे।