श्री परशुराम शोभायात्रा को लेकर आयोजित हुई बैठक
बहरोड़: स्मार्ट हलचल/अखिल भारतीय ब्राह्मण परिषद (रजि) बहरोड़ इकाई के पदाधिकारियों की बैठक का आयोजन होटल शगुन रेजीडेंसी मे किया गया, जिसमे बहरोड़ इकाई की कोर कमेटी के सदस्य उपस्थित रहे। कोर कमेटी ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि पूर्व की भांति इस बार भी शोभायात्रा का आयोजन भव्य रूप से किया जायेगा, जिसमे झांकियों की संख्या भी बढ़ाई जाएगी। शोभायात्रा अक्षय तृतीया 10 मई, शुक्रवार को भगवान परशुराम जी के जन्मोत्सव पर तसिंग रोड परशुराम जी के मंदिर से आरम्भ होकर कोर्ट रोड, पुराना बस स्टैंड, न्यू बस स्टैंड से होती हुई शक्ति रिसोर्ट पर समापन होगा। जहाँ पर कन्या पूजन के बाद प्रसादी भोजन की व्यवस्था रहेगी। मीटिंग मे राष्ट्रीय अध्यक्ष केशव शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष सुनील दत्त शर्मा, बहरोड़ प्रभारी महेन्द्र शर्मा, संरक्षक कमल शर्मा, मनोज शर्मा, भगवान राजपुरोहित, दीनदयाल शर्मा, रघुपाल शर्मा, बृज किशोर शर्मा, राजेंद्र गौतम, नवीन शर्मा, सुभाष शर्मा, अजीत भारद्वाज, मण्डल अध्यक्ष कमल शर्मा, मनोज भारद्वाज, राहुल शर्मा सहित बहरोड़ कार्यकारिणी के सदस्य उपस्थित रहे।