जत्थे में दर्जनों महिला-पुरुष शामिल,
पांच सितंबर को करेंगे बाबा के दर्शन।
मेड़ता रोड
एजाज़ अहमद उस्मानी
मेड़ता रोड|स्मार्ट हलचल/श्री राधा माधव सेवा समिति पैदल बैनर तले बाबा रामदेव मंदिर मेड़ता रोड से रामदेवरा के लिए तेहरवां पैदल जत्था रवाना हुआ। इस पैदल जाते में महिलाओं तथा पुरुषों सहित दर्जनों श्रद्धालु रामदेवरा के लिए गाजे बाजे के साथ रवाना हुए। इस दौरान डीजे की थाप पर महिलाएं भजन कीर्तन करती हुई तथा नाचती हुई चली। पैदल जत्था रवाना होने के दौरान भक्तगण बाबा रामदेव महाराज के जयकारा भी लगा रहे थे। यह जत्था 5 सितंबर को रामदेवरा पहुंचकर बाबा के दर्शन करेगा। संघ संचालक मदन लाल प्रजापत ने बताया कि रामदेवरा से वापस आने के बाद यह संघ रेलवे स्टेशन स्थित बाबा रामदेव जी के मंदिर में रात्रि जागरण भी करेगा जिसमें समस्त रात्रि भजन गायको द्वारा बाबा के दरबार में भजन प्रस्तुत किए जाएंगे। इस दौरान संघ संचालक मदनलाल प्रजापत, गुमान सिंह चौहान, महेंद्र सिंह राठौड़, राजेंद्र सिंह गहलोत तथा रामकिशोर दवा वाले सहित दर्जनों भक्तगण बाबा के दरबार रामदेवरा के लिए रवाना हुए।