Homeराजस्थानअलवरनारायणपुर के दो विधार्थी होंगे श्रीराम अवार्ड से सम्मानित

नारायणपुर के दो विधार्थी होंगे श्रीराम अवार्ड से सम्मानित

नारायणपुर के दो विधार्थी होंगे श्रीराम अवार्ड से सम्मानित

बानसूर । स्मार्ट हलचल/निकटवर्ती नारायणपुर उपखण्ड में स्थित श्रीकृष्णा शिक्षा एवं ग्रामीण विकास समिति एनजीओ राजस्थान द्वारा श्रीराम जन्मभूमि मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के उपलक्ष्य में श्रीरामचरितमानस प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन करवाया गया था जिसका परीक्षा नियंत्रक विभाग द्वारा गुरुवार को परिणाम जारी कर दिया गया है। रामचरितमानस प्रतियोगिता परीक्षा में नारायणपुर तहसील की बेटी शालिनी पारीक पुत्री राकेश पारीक व नारायणपुर के देवेश आत्रेय ने पहले ही प्रयास में अपनी कड़ी मेहनत और संघर्ष के दम पर निरंतर रामचरितमानस का अध्ययन करते हुए सर्वोच्च अंकों के साथ मैरिट में संयुक्त रूप से प्रथम स्थान प्राप्त कर क्षेत्र में नाम रोशन किया। वहीं मैरिट में गांव तोलावास निवासी अक्षिता नरूका पुत्री रणवीरसिंह नरूका ने द्वितीय स्थान, मालपुर गोविन्दगढ के गौरव शर्मा पुत्र धर्मवीर शर्मा ने तीसरा स्थान, जोधपुरा निवासी मोनी शर्मा पुत्री रमेश चंद्र शर्मा एवं नारायणपुर की हिरण्यवर्णा आत्रेय पुत्री देवेश आत्रेय ने चौथा स्थान, नारायणपुर की ख्याति आत्रेय पुत्री देवेश आत्रेय ने पांचवा स्थान प्राप्त किया। परीक्षा नियंत्रक सुंदरलाल सैनी ने बताया कि रामचरितमानस परीक्षा का मूल उद्देश्य ग्रामीण एवं शहरी परिवेश के सभी वर्ग, समाज में किसी भी उम्र के लोगों को सनातन संस्कृति एवं प्राचीन धर्म ग्रंथो की जानकारी एवं मर्यादा पुरुषोत्तम राम के आदर्श को अपनाते हुए समृद्ध एवं विकसित राष्ट्र निर्माण में विशेष योगदान हेतु आयोजन किया गया था। इस परीक्षा में उत्तीर्ण हो होने वाले मैरिट में प्रथम व द्वितीय स्थान के प्रतिभाओं को श्रीराम गौरव अवार्ड एवं रामचरितमानस ग्रंथ तथा 60 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले सभी प्रतिभाओं को श्रीराम गौरव अवार्ड देकर सम्मानित किया जाएगा।

dharti putra
dharti putra
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
dhartiputra
logo
RELATED ARTICLES