मामराज मीणा
-विराटनगर बालाजी मंदिर में रविवार शाम को सेवा भारती समिति की बैठक
-सामूहिक विवाह सम्मेलन के पोस्टर का विमोचन
-श्री राम जानकी सर्वजातीय सामूहिक विवाह समारोह के बारे में चर्चा
स्मार्ट हलचल/विराटनगर नगरपालिका क्षेत्र में बालाजी मंदिर में सेवा भारती समिति की बैठक एवं सामूहिक विवाह सम्मेलन के पोस्टर का विमोचन किया गया । इसमें सेवा भारती द्वारा 12 फरवरी 2025 बुधवार माघ शुक्ल पूर्णिमा संवत 2081 डंडा रोकने को आयोजित श्री राम जानकी सर्वजातीय सामूहिक विवाह समारोह के बारे में चर्चा की गई। समिति द्वारा प्रतिवर्ष सभी समाजों के सभी जाति वर्ग के परिवार की कन्याओं की सेवार्थ सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित किया जाता है अपने समाज में अनेक जाति वर्ग है इस पर विवाह के समस्त खर्च सेवा भारती समिति वहन करेगी ।बैठक में उपस्थित सभी से निवेदन किया गया कि अपने आसपास के क्षेत्र ढाणी गांव में ऐसे जरूरतमंद भाई बहनों तक पहुंच कर उन्हें प्रेरित कर जानकारी देकर सहयोग करें। इस पुनीत कार्य में सहभागी बने। बैठक में सेवा भारती जयपुर प्रांत सह मंत्री महेश कुमार गोयल का मार्गदर्शन मिला। बैठक में संयोजक रमेश चंद्र जिला मंत्री सेवा भारती कोटपुतली जिला मंत्री महेश चंद सैनी,जिला सह मंत्री ताराचंद सैनी सत्यनारायण कौशिक नागरमल जी, छाजूराम जी, प्रदीप कुमार जी स्वामी, भेरुलाल जी यादव सेवा भारती तहसील अध्यक्ष, पूरणमल जी टेलर सेवा भारती मंत्री विराटनगर छुट्टन लाल जी एवं सतनारायण जी उपस्थित रहे।