Homeभीलवाड़ाश्रीराम जन्मभूमि महोत्सव शेष.... 8 दिवस

श्रीराम जन्मभूमि महोत्सव शेष…. 8 दिवस

श्रीराम जन्मभूमि महोत्सव शेष…. 8 दिवस
अंतरराष्ट्रीय भजन गायक राघव दाधीच ने सुंदरकांड पाठ में भजनों की धूम मचाई

भीलवाड़ा( महेन्द्र नागौरी) श्री राम जन्मभूमि महोत्सव कार्यक्रम के लिए भीलवाड़ा की सभी सुंदरकांड समितियां द्वारा “एक पाठ श्री राम के नाम” के आयोजन में अंतरराष्ट्रीय भजन गायक राघव दाधीच ने श्रीराम के भजन गाकर धूम मचाई हुई है!
“एक पाठ श्री राम के नाम” कार्यक्रम के प्रभारी भगवती लाल माहेश्वरी ने जानकारी देते बताया 22 दिसंबर गीता जयंती से सभी सुंदरकांड समिति द्वारा “एक पाठ श्री राम के नाम” प्रतिदिन करके यह अनुष्ठान 22 जनवरी तक निरंतर चलेगा, प्रतिदिन इस कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय भजन गायक राघव दाधीच ने कई भजनों पर भक्तों को झुमाया और वाही वाही लूटी, इन भजनों में “हे आर्य पुत्रों, हे राम भक्तों, हमें अयोध्या बुला रही है”, और “मेरी झोपड़ी के भाग्य आज जाग जाएंगे, राम आएंगे, आएंगे, राम आयेंगे”, गीत गाकर पर भी अद्भुत वाही- वाही बटोरी, लोगों को नाचने झूमने पर मजबूर कर दिया, अंतर्राष्ट्रीय भजन गायक राघव दाधीच ने देश भर में कई मंचों पर अपनी प्रस्तुति दे चुके हैं, पर श्री राम जन्मभूमि महोत्सव के लिए सभी सुंदरकांड समितियां द्वारा आयोजित कार्यक्रम में अपनी आहुति भजनों के द्वारा नियमित दे रहे हैं;
विश्व हिंदू परिषद सामाजिक समरसता अभियान के प्रांत प्रमुख बद्रीलाल सोमानी ने बताया कि 22 दिसंबर से 22 जनवरी तक एक मास में 100 से भी ज्यादा स्थानों पर श्री राम जन्मभूमि के लिए सुंदरकांड पाठ के आयोजन का अनुष्ठान श्रीराम के भक्तों द्वारा होगा, प्रतिदिन अनुष्ठान में सुंदरकांड पाठ, हनुमान चालीसा भजनों की गंगा नियमित हो रही है, सभी जगह कार्यक्रम में में भजन सम्राट नवल भारद्वाज, मुकुंद सिंह राठौड़ के सान्निध्य में भव्य अनुष्ठान हो रहे, श्री अयोध्या राम लला सुंदरकांड परिवार की और से 11 जनवरी को आयोजित सुंदरकांड पाठ श्री नीलकंठ महादेव मंदिर शास्त्री नगर पर सहभागी हनुमतनाम अनुरागी भक्त गण नवल भारद्वाज, चंद्र शेखर शर्मा, बद्री लाल सोमानी, एस. के.खंडेलवाल, राघव दाधीच, दिलीप शर्मा, राकेश सेन,श्री मति वंदना सेन, गोविंद बहेडिया, नरेंद्र, दीपक, भगवती लाल माहेश्वरी आदि सहित सभी सुंदरकांड समितियां के प्रतिनिधि उपस्थिति रहे हैं सभी के मुखारविंद से सुंदरकांड पाठ का अनुष्ठान हो रहा है, 12 जनवरी को भी चित्रकूट नगर में कोठारी नदी के किनारे भी सुंदरकांड पाठ हुआ, यहां के चित्रकूट नगर वासियों ने सभी सुंदरकांड समिति के प्रभारीयों का शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया ओर श्रीराम दुप्पटे से भी सभी भक्तों का स्वागत किया।
कार्यक्रम के पश्चात पोषबडा महोत्सव का आयोजन किया गया, सभी भक्तो ने प्रसाद ग्रहण किया।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES