श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के तहत गंगापुर में निकाली गई भव्य राम ध्वजा यात्रा
Shri Ram Mandir Pran Pratistha
मदन मोहन गर्ग
गंगापुर सिटी।स्मार्ट हलचल/श्रीरामलला आनंदोत्सव समिति के तत्वावधान में बुधवार को प्रातः 9:00 बजे से जिला गंगापुर सिटी के हृदयस्थल चौक वाले बालाजी से आचार्य मोहन के सानिध्य में मंत्रोच्चारण के साथ रामध्वजा व हनुमान जी महाराज का पूजन अर्चन करने के पश्चात राम ध्वज यात्रा शहर के मुख्य बाजार चौपड़ देवी स्टोर चौराहा से खारी बाजार होते हुए फव्वारा चौक से होते हुए पुरानी अनाज मंडी के सभी व्यापारियों को 20 जनवरी भव्य अक्षत कलश यात्रा में राजकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल खेल मैदान में प्रातः 10 बजे एवं 22 जनवरी को प्रातः 11:00 बजे से 2:00 बजे तक प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का लाइव प्रसारण अपने क्षेत्र के मंदिरों पर देखने का आग्रह करने के साथ साथ इसी के संदर्भ में श्रीसीताराम जी मंदिर पर भव्य प्रसारण कार्यक्रम में पधारने और प्रसारण के पश्चात 1:00 बजे आयोजित होने वाली श्रीराम महाआरती हेतु अक्षत देकर आमंत्रित करने का कार्य किया गया।राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सह विभाग कार्यवाह समय सिंह गुर्जर एवं सभापति शिवरतन अग्रवाल द्वारा अक्षत कलश यात्रा के संदर्भ में शहरवासियों से 20 जनवरी शनिवार को प्रातः 10:00 बजे राजकीय हायर सेकेंडरी स्कूल खेल मैदान से गंगापुर शहर के मुख्य बाजार से होते हुए पुनः राजकीय हायर सेकेंडरी स्कूल खेल मैदान में राम खिचड़ी के प्रसादी के रूप में समापन कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में महिला एवं पुरुष रामभक्तों से भाग लेने का आग्रह किया गया एवं 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा लाइव कार्यक्रम और महा आरती में अधिक से अधिक संख्या में पधारने का आग्रह किया गया। इस अवसर पर ध्वजा यात्रा में सबसे पहले रामरथ,उसके पश्चात रामभक्त के रूप में महिलाएं ध्वजा यात्रा की अग्रिम पंक्ति में रामध्वजा लेकर आगे बढ़ रही थी और सैकड़ो की संख्या में रामभक्त पुरुष,युवा रामध्वजा हाथों में लेकर ध्वजा लेकर “जय श्री राम जय जय श्री राम” ,”एक ही नारा एक ही नाम, जय श्री राम जय श्रीराम” जैसे नारों के साथ संपूर्ण बाजार में आमंत्रण देते हुए आगे बढ़ रहे थे। इस अवसर पर ध्वजा यात्रा में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सह विभाग कार्यवाह समय सिंह गुर्जर,सभापति शिवरतन अग्रवाल,उपसभापति वीरेंद्र पुजारी,प्रधान मंजू गुर्जर,समाजसेवी व कुहू स्कूल निदेशक हेमंत शर्मा,सुरेंद्र मित्तल,अशोक बंसल,दीपक सिंघल,घनश्याम बजाज सहित सैकड़ो की संख्या में रामभक्त पुरुष,महिला व युवा उपस्थित रहे।