स्मार्ट हलचल देवली/देवली उपखंड के पनवाड़ ग्राम में हर्ष का विषय यह है कि कल 11 जनवरी को श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को एक वर्ष पूरा हो जाएगा जिसके लिए श्री गोपीनाथ जी महाराज मंदिर में तैयारियां जोर-जोर से चल रही है। जहां पर मंदिर को लाइट एवं फूलों से सजाया जाएगा और प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया कि श्री राम जी की प्राण प्रतिष्ठा को एक वर्ष पूरा होने पर घर-घर में एक से पांच दीपक जलाकर खुशियां मनाएंगे और साथ ही मंदिर में पोस्ट बड़ा महोत्सव का आयोजन भी रखा गया है।यह कार्यक्रम 4:00 बजे से प्रारंभ होगा जो शाम तक चलेगा प्राप्त जानकारी के अनुसार संघ से जुड़े संपर्क प्रमुख पान मल खटीक,मंडल प्रमुख राजकुमार खटीक एवं उपखंड प्रमुख येतेंद्र नामा,खंड बौद्धिक प्रमुख महावीर आर नामा ने बताया कि यह कार्यक्रम सुख और समृद्धि के लिए किया जा रहा है।कार्यक्रम से जुड़े रमेश खाती,महावीर प्रसाद माली योगेंद्र सिंह राजावत,विक्रम सिंह सावन न्नामा कार्यक्रम की देखरेख करेंगे अतः सभी क्षेत्रवासियों से सनातनी धर्म बंधुओ से निवेदन है कि हर घर में दीपक जलाकर भगवान को भोग जरूर लगावे।