महेंद्र कुमार सैनी
स्मार्ट हलचल/नगर फोर्ट तहसील कस्बे में श्री रामचरितमानस मंडल की बैठक कचहरी चौक बालाजी मंदिर में आयोजित हुई । पूर्व अध्यक्ष लादू लाल महावर ने नवयुवक को अध्यक्ष बनाने की बात कही बैठक में आयोजित सभी सदस्यों की सहमति से लीलाधर साहू को अध्यक्ष बनाया गया । पूर्व अध्यक्ष लादू लाल महावर ने नवीन अध्यक्ष लीलाधर साहू को माला पहनाकर स्वागत किया उपाध्यक्ष पद के लिए नरेंद्र सिंह राणावत मनोनीत किया गया, बैठक में 11 दिवसीय धार्मिक रामलीला रंगमंच की रूपरेखा पर चर्चा की गई गई। बैठक में उपस्थित शंभू दयाल सुमन अध्यापक, कोषाध्यक्ष रतन लाल नामा, सह कोषाध्यक्ष देवेश साहू ,सचिव हेमराज धाभाई, संयोजक कमलेश गौतम, मंत्री श्याम लाल सेन, महामंत्री हितेस साहू एवं रामचरितमानस मंडल के अन्य सदस्य मौजूद रहे।