Shri Ramlala Pran Pratistha
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, चैत्र शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि के दिन अभिजीत मुहूर्त में प्रभु श्री राम का अवतरण हुआ था. इसलिए 22 जनवरी के दिन पौष शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि पर अभिजीत मुहूर्त में ही अयोध्या राम मंदिर में रामलला के दिव्य प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी. काशी के विद्वान ज्योतिषाचार्य गणेश्वर शास्त्री द्रविड़ द्वारा बताए गए शुभ मुहूर्त के अनुसार, रामलला की प्राण प्रतिष्ठा दोपहर 12:29 से दोपहर 12:30 के बीच की जाएगी. 84 सेकंड के सूक्ष्म कल में ही प्राण प्रतिष्ठा के मुख्य अनुष्ठान को पूरा किया जाएगा. प्राण प्रतिष्ठा के मुख्य यजमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी होंगे.
अयोध्या में 22 जनवरी तक के अनुष्ठान
20 जनवरी, प्रातः -शर्कराधिवास, फलाधिवास
20 जनवरी, सायं- पुष्पाधिवास
21 जनवरी, प्रातः – मध्याधिवास
21 जनवरी, सायं- शय्याधिवास