(बिन्टू कुमार)
नारायणपुर |स्मार्ट हलचल|श्री रामनाथ अलग सेवा समिति के तत्वाधान में आगामी 8 फरवरी को आयोजित होने वाले 12वें सर्व समाज शाही सामूहिक विवाह सम्मेलन की तैयारियां जोर-शोर से शुरू हो गई हैं। सम्मेलन को लेकर रविवार को कस्बे के सियारामदास आश्रम में परिचय एवं सगाई समारोह का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें कुल 8 जोड़ों का पंजीयन कर उनका औपचारिक परिचय कराया गया। इस दौरान वर-वधु पक्ष की आपसी सहमति से सगाई की रस्में पूरी की गईं और समिति के पदाधिकारियों ने सभी जोड़ों को आशीर्वाद प्रदान करते हुए आगामी विवाह कार्यक्रम की रूपरेखा साझा की। समिति अध्यक्ष मोहन लाल वर्मा ने बताया कि सामूहिक विवाह सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को संबल प्रदान करना और समाज में आपसी सौहार्द व फिजूलखर्ची रोकने का संदेश देना है। उन्होंने जानकारी दी कि 8 फरवरी को नारायणपुर में होने वाले इस भव्य आयोजन में सभी जोड़ों का विवाह वैदिक रीति-रिवाजों और पूर्ण हिंदू परंपरा के साथ संपन्न कराया जाएगा। आयोजन को भव्य, सुव्यवस्थित और गरिमामय बनाने के लिए समिति द्वारा व्यापक स्तर पर तैयारियां और आवश्यक व्यवस्थाएं की जा रही हैं। परिचय सम्मेलन के दौरान प्रदेशाध्यक्ष रामवतार वर्मा, सुनील रागेरा, दुलीचंद सोलंकी, संयोजक सुरेश ज्ञानपुरिया, उपाध्यक्ष संदीप सैनी, हंसराज सैनी, सचिव मनोहर लाल, श्याम सिंह शेखावत, महामंत्री रामावतार भड़ाना, कोषाध्यक्ष घनश्याम प्रजापत, महामंत्री राजेन्द्र यादव, मुकेश सोलंकी और सिकंदर सोलंकी सहित रामनाथ सेवा समिति के अनेक पदाधिकारी और सदस्य मौजूद रहे।













