रितिक मेहता
डूंगरपुर,स्मार्ट हलचल। श्री राष्ट्रीय सरदार पटेल सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनोद पाटीदार मसोटीया व प्रदेश अध्यक्ष सुनील पटेल नेजपुर ने संगठन की कार्यकारिणी का विस्तार किया। जिसमें प्रदेश संयोजक समाजसेवी महेंद्र डांगी धताना व जिला अध्यक्ष मनोज पाटीदार करावाडा ने डूंगरपुर जिला सचिव रामजी पाटीदार इंदौड़ा को नियुक्त किया गया। पाटीदार के जिला उपाध्यक्ष नियुक्त होने से समग्र पटेल पटीदार डांगी समाज में ख़ुशी की लहर व हर्ष व्याप्त हैं।