रोहित सोनी
आसींद_अंटाली नगर के श्री ऋषभदेव जैन तीर्थ में भगवान महावीर का 2551 वां निर्वाण दिवस मनाया गया। इस मौके पर भगवान को निर्वाण लड्डू अर्पित किए गए। 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर का पावापुर झारखंड में दीपावली पर निर्वाण हुआ था। इसी निमित्त निर्वाण लड्डू चढ़ाने कि परंपरा सदियों से चली आ रही है। वहीं श्वेतांबर जैन समाज द्वारा दीवाली के दूसरे दिन शनिवार को निर्वाण लाडू चढ़ाए गए। नगर के श्री ऋषभदेव जैन तीर्थ मंदिर पर सुबह भगवान महावीर के निर्वाण दिवस के अवसर पर बड़ी संख्या में समाजजनों ने लाड़ू चढ़ाए। इस मौके पर ट्रस्ट के अध्यक्ष देवेंद्र कुमार बाबेल , सचिव सुनील कुमार बाबेल , कोषाध्यक्ष प्रवीण कुमार बाबेल , एवं सदस्य निलेश डागा , पारसमल बाबेल, नोरतमल बाबेल , अजीत बाबेल , ललित नाहर , नीता डागा , पवन देवी बाबेल , उमराव मेहता , ममता देवी बाबेल , मंजू बाबेल , मैना जैन नीलम जैन , मोना बाबेल , सुमन बाबेल , महिमा जैन , पूर्वी बाबेल , सुरभि जैन , खुशी डागा आदि मौजूद रहे।