सुरेश चंद्र मेघवंशी (मोड़ का निंबाहेड़ा)
भीलवाड़ा जिले के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल एवं मंदिरों की नगरी झरनेश्वर महादेव (आलमास) में श्री सांवरिया जी कुमावत समाज की विशाल मीटिंग आयोजित कि गई . जिसमें सर्वसम्मति से ब्रह्मपुरी निवासी सोहनलाल कुमावत को दोबारा कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया ,
मंदिर कमेटी संरक्षक वह पूर्व विधायक नानुराम कुमावत के सानिध्य में समाज की मीटिंग आयोजित हुई , जिसमें सर्व समिति से सोहनलाल कुमावत को अध्यक्ष बनाया , इस मौके पर मांडल प्रधान शंकर लाल कुमावत, जगदीश कुमावत तुलछा का खेड़ा, राजू लाल कुमावत , सांवर घोडेला, जमनालाल , पूर्व सरपंच भेरूलाल, हेमराज कुमावत ,सचिव प्रभु लाल, उपाध्यक्ष नारायण लाल , सरपंच जगदीश झालरिया , प्रिंसिपल तुलसीराम , परमेश्वर , भेरूलाल भाणजा सहित कुमावत समाज के प्रबुद्ध जनों की मौजूद रहे। सोहनलाल कुमावत के अध्यक्ष बनने के बाद समाजजनों ने मुंह मीठा करवा कर एवं साफा बंधवाकर स्वागत किया , सोहनलाल कुमावत कई सालों से समाज में अपनी सेवाएं दे रहे हैं , करीब 10 साल से झरना महादेव कमेटी के अध्यक्ष हैं , अब दोबारा अध्यक्ष बनने पर सभी ने सोहनलाल कुमावत को शुभकामनाएं प्रेषित की ।