Homeभीलवाड़ा724वां श्री सेन जयंती महोत्सव को सेवा कार्य के रूप में मनाया

724वां श्री सेन जयंती महोत्सव को सेवा कार्य के रूप में मनाया

724वां श्री सेन जयंती महोत्सव को सेवा कार्य के रूप में मनाया

बिजौलियां, स्मार्ट हलचल- नारायणी सेना संस्था द्वारा जिले मे सेन जयन्ती महोत्सव को सेवा कार्य कर सेवा दिवस के रूप मे मनाया गया। इस दौरान नारायणी सेना तहसील बिजौलिया द्वारा भी सेन जयंती महोत्सव श्री तिलस्वा नाथ गौ शाला इंद्र पुरा मे गायो को हरा चारा व गुड खिलाया व एक ट्रोली ख़ाखले का नगद सहयोग किया। तहसील अध्यक्ष प्रेम शंकर सेन थड़ोदा व प्रभारी श्रवण सेन तिलस्वा ने बताया की सेन जयंती पर हर वर्ष गौ शाला मे आयोजन रखा जाता है गौ-सेवा के साथ साथ पक्षियों के परिंडे व दाना पानी, सार्वजनिक प्याऊ, अस्पताल मे मरीजो को फल वितरण जैसे अनेक सेवाकार्य भी जिले की प्रत्येक तहसील मे किये जाते है। इस अवसर पर जिला संयोजक कमलेश सेन से सेन जी महाराज की जीवनी पर प्रकाश डाला। इस मौके पर पूर्व सरपंच गोपाल सेन बच्छ खेड़ा, कालू सेन सांगरिया, रामेश्वर लाल सेन, जीतमल सेन, श्याम लाल सेन मंशा, पूर्व सचिव तिलस्वा महादेव विवाह सम्मेलन कमेटी मुकेश सेन काश्या, जहाजपुर तहसिल अध्यक्ष भरत सेन, जिला उपाध्यक्ष सत्य नारायण सेन बांकरा, गोपाल सेन, शिवराज सेन बिलीया, राकेश सावन, राहुल सेन आरोली, भोलू सेन, पंकज सेन बिजौलिया, घीशु सेन सलावटीया, विशाल सेन, सचिन सेन सहित सेकड़ो समाजजन उपस्थित रहे।

dharti putra
dharti putra
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
dhartiputra
logo
RELATED ARTICLES