गोपाल टेलर
मांडलगढ़|स्मार्ट हलचल|बैठक में सर्वप्रथम मांडलगढ में राजकीय कृषि महाविद्यालय खुलवाने पर समिति अध्यक्ष डॉ रजनी गगवानी ने माननीय श्री गोपाल लाल शर्मा, विधायक का स्वागत, अभिनंदन करके धन्यवाद ज्ञापित किया। इसके पश्चात विकास समिति सचिव पीयूष भैडा ने गत बैठक में लिए गए निर्णयों का अनुमोदन करते हुए आज की बैठक के एजेंडे को प्रस्तुत किया, विकास समिति कोषाध्यक्ष राहुल मीना ने गत सत्र के आय- व्यय का विवरण प्रस्तुत किया इसके साथ ही महाविद्यालय की मरम्मत और रखरखाव हेतु आवश्यक बजट के लिए 1.20 करोड़ के लिए माननीय विधायक महोदय को अवगत कराया गया महाविद्यालय प्राचार्य ने महाविद्यालय में 06 नवीन कक्षा कक्ष, भूगोल प्रयोगशाला 04 विज्ञान प्रयोगशाला के निर्माण के आवश्यक बजट 7.00 करोड़ की मांग की गई l इसके लिए माननीय विधायक महोदय से निवेदन किया गया कि DMFT फंड से अथवा राज्य सरकार से बजट आवंटन करवाया जाए, माननीय विधायक महोदय ने बताया कि महाविद्यालय विकास के लिए बजट अतिशीघ्र उपलब्ध करवाया जाएगा इसके साथ ही विधायक महोदय ने महाविद्यालय में अत्याधुनिक सुविधायुक्त ई-लाईब्रेरी बनवाने की घोषणा की गई। महाविद्यालय में गार्डन विकास एवं हाई मास्क लाइट लगाने के लिए नगरपालिका मांडलगढ को पत्र लिखने का निर्णय सर्वसम्मति लिया गया। बैठक में शिक्षाविद सदस्य श्री कैलाश चंद्र दरोगा, राज्य सरकार द्वारा विकास समिति में मनोनीत सदस्य श्री विनोद कुमार ओस्तवाल, श्री ओमप्रकाश दरोगा, पूर्व छात्र परिषद के श्री विकास सोनी, अभिभावक सदस्य श्रीमती गजराज कंवर, समाजसेवी श्री मनोज सनाढ़य ने महाविद्यालय के विकास हेतु आवश्यक सुझाव दिए गए। विकास समिति बैठक में भवानी सिंह गुर्जर, राहुल मीना, डॉ मैना शर्मा, अमराराम धुण, सांवरिया सुथार, सहायक आचार्य, आनंद गोयल, वरिष्ठ सहायक, मनीष दाधीच, कनिष्ठ सहायक उपस्थित थे