स्मार्ट हलचल/मांडलगढ़ /प्राचार्य डॉ रजनी गगवानी ने बताया कि प्रतियोगिता में करीब सौ विद्यार्थियों ने भाग लिया। जिसमें छात्रा और छात्र वर्ग की अलग-अलग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मंच का संचालन सहायक आचार्य पियूष भैड़ा ने किया तथा विजेता रहे विद्यार्थी प्रियांशी स्वर्णकार, अभिजीत आचार्य, सोनू कुमार बेरवा, अनुष्का शर्मा, अजय रेगर व अन्य की घोषणा सहायक आचार्य मनु राजपुरोहित ने की। प्रतियोगिता में सहायक आचार्य डॉ. पूजा चतुर्वेदी, डॉ. रामलाल चौधरी व आफाक अंसार ने निर्णायक की भूमिका का निर्वहन किया। सहायक आचार्य भवानी सिंह गुर्जर, राहुल मीणा, शुभम ओझा व कुलदीप टेलर ने विजेताओं को बधाई दी। इस अवसर पर वरिष्ठ सहायक आनंद गोयल, मनीष दाधीच, संदीप कुमार शर्मा, सत्यनारायण शर्मा, भगवान लाल गुर्जर व शिव लाल माली सहित कई विद्यार्थी मौजूद थे।