भीलवाड़ा । श्री शिवचरण माथुर राजकीय महाविद्यालय मांडलगढ़ में राज्य सरकार द्वारा विद्या संबल योजना के तहत लगाए गए शिक्षकों का कार्यकाल बीच सेमेस्टर एवं सत्र में खत्म करने से विद्यार्थियों का भविष्य अधर में लटक गया है जिसको देखते हुए महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने आयुक्त कॉलेज शिक्षा विभाग राजस्थान के नाम प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा। छात्र नेता सोनू कुमार बैरवा ने बताया कि महाविद्यालय में विद्या संबल योजना के तहत शिक्षक लगाए गए थे जिनको बिना किसी सूचना के अचानक बंद कर दिया गया है जिससे अधिकांश विद्यार्थियों की पढ़ाई रुक गई है, विज्ञान संकाय में अभी तक बच्चों के 50% कोर्स हुआ है और बाकी शेष है जिसके कारण अधिकांश विद्यार्थियों को पढ़ाई में नुकसान हो रहा है। महाविद्यालय के सभी विद्यार्थियों का कहना है कि जो पहले विद्या संबल योजना में जिन शिक्षकों की नियुक्ति दी गई थी उनके द्वारा उनको अच्छा पढ़ाया गया और महाविद्यालय में अतिरिक्त समय निकालकर प्रायोगिक कक्षाएं भी ली गई। विद्यार्थियों का यह भी कहना है कि महाविद्यालय में निरंतर चल रही विद्या संबल योजना को फिर से शुरू किया जाए या उन्हीं शिक्षकों को पुनःलगाया जाए, जिससे अधिकांश विद्यार्थियों का भविष्य उज्ज्वल हो सके।ज्ञापन देने में निकिता कंवर राजपूत, हंसा मीणा, अक्षिता पारीक, अनुसूया धाकड़, अनिशा रेगर, समता,रेखा तेली ,काशिश, रवि सालवी, अर्जुन राठौड़, अर्क वैष्णव, अभिमन्यु यादव, मोहम्मद आशिफ, गौरव सहित कई विद्यार्थी मौजूद रहे।