श्री तिलस्वां महादेव ने सुनी जीत की मुराद पूरी की
जीत का संकल्प पूर्ण होने पर शाहपुरा विधायक बैरवा की जीत के जश्न में स्नेह भोज रखा
तिलस्वां न्यूज़
श्री तिलस्वां महादेव में शाहपुरा विधायक लाला राम बैरवा ने श्री राम जन्मभूमि कार सेवकों के सम्मान कार्यक्रम भी आयोजित हुआ ।
शाहपुरा, मिण्डोलिया से बैरवा की जीत के लिए स्नेह भोज में सैकड़ो कार्यकर्ता श्री तिलस्वां महादेव मंदिर पहुँचे। मेला ग्राउंड स्थित शंभूनाथ धर्मशाला में शनिवार को प्रोग्राम आयोजित हुआ।
इस मौके पर भाजपा के शाहपुरा पदाधिकारी मौजूद रहें।
आने वाले सभी को माला व साफा बंधवाकर सम्मान किया। विधायक
लाला राम बैरवा ने भाजपा कार्यकर्ता सहित राम जन्मभूमि कार सेवकों का अभिवादन किया।
साथ ही श्री तिलस्वां नाथ ने जीत की मुराद पूरी होने पर कैलाश बगड़ा, हिरा लाल बैरवा, विकास मीणा, प्रेम कुमार शर्मा ने विधायक बैरवा के जीत की मुराद पूरी होने श्री तिलस्वां महादेव में कार्यक्रम किया।
राजा धिराज महोदय गोपाल चरण सिंह सिसोदिया बनेड़ा, पुरोषतम सिंह राणावत,बनेड़ा प्रधान विजेंद्र सिंह,शाहपुरा भाजपा उपाध्यक्ष अविनाश जिनगर,कन्हैयालाल धाकड़, राजू बोहरा, महावीर सैनी, गोपाल गुर्जर, कैलाश धाकड़ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। पुजारी घनश्याम पाराशर
पुजारी गिरधर पाराशर,
आत्मा राम खारोल, चतरभुज जाट, मुकेश खारोल आदि उपस्थित थे।
इस से पूर्व श्री तिलस्वां नाथ के दर्शन कर