@गिरधर पाराशर
स्मार्ट हलचल/।श्री तिलस्वां महादेव मंदिर स्थित शंभूलाल धर्मशाला मे सोमवार को शिविर आयोजित हुआ।जिसमें 115 लोगों का चेकअप किया गए।8 लोगों के पथरी हरण्या, बच्चा दानी का ऑपरेशन के लिए कृष्णा हॉस्पिटल ब्रांच पर एंबुलेंस ले जाया गया।जिनका चिरंजीवी द्वारा निःशुल्क ऑपरेशन होगा।ट्रस्ट सचिव मांगीलाल धाकड़ ने बताया कि कृष्णा हॉस्पिटल भीलवाड़ा के डॉक्टर कमल शर्मा,महिला डॉक्टर प्रमिला बेनीवाल ने सभी रोगियों का चेकअप किया आवश्यक परामर्श दिया वही गंभीर बीमारी वालो को भीलवाड़ा रेफर किया।इस मौके पर ट्रस्ट अध्यक्ष रमेश अहीर, सचिव मांगीलाल धाकड़ सहित कई लोग मौजूद थे।