स्मार्ट हलचल दिलीप जैन
चौमहला
स्मार्ट हलचल/श्री तुलसी सालिगराम के विवाह के अवसर पर रविवार को कस्बे में सालिगराम जी के भव्य बारात निकाली गई जिसमे बड़ी संख्या में महिलाओ पुरुषो ने भाग लिया।
कस्बे में रविवार को श्री तुलसी सालिगराम के विवाह सम्पन्न हुआ इससे पूर्व सत्यनारायण मंदिर से सालिगराम जी बारात प्रारंभ हुई जो नगर के मुख्य मार्गो से होती हुई वधू पक्ष राधेश्याम मांडलिया परिवार के घर पहुंची जहा तोरण के बाद विवाह सम्पन्न हुआ। बारात में बड़ी संख्या में लोगो ने लोगो ने भाग लिया बारात में महिलाएं नृत्य करती हुई चल रही थी,सालिगराम जी रथ पर सवार थे,बारात का रास्ते में जगह जगह स्वागत किया गया।
पंडित अनिल कुमार शर्मा ने बताया की तुलसी विवाह कार्यक्रम के अंतर्गत 19 जनवरी को गणेश पूजन हुआ शाम को माताजी को मेंहदी चढ़ाई गई , 20 जनवरी को सुबह माताजी पूजन हुआ दोपहर को मंडप का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ था , रविवार को बारात निकली जो वधू पक्ष राधेश्याम मांडलिया परिवार कुंडला रोड पहुंची तथा विवाह विधि विधान के साथ सम्पन्न हुआ उन्होंने बताया 22 जनवरी को बधाई का कार्यक्रम होगा साथ ही अयोध्या में श्री राम प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर शुभ मुहूर्त में सत्यनारायण मंदिर आरती व महा प्रसादी वितरण होगी। मंदिर पर आकर्षक साज सज्जा भी की जाएगी। बारात में बुद्धि बल्लभ सारडा,द्वारका लाल सारडा, दुर्गेश अग्रवाल,अशोक पोरवाल,संतोष सोनी,हरिनारायण सोनी,पंकज गुप्ता,अशोक भंडारी सहित कई गणमान्य लोगो ने भाग लिया।