श्री वैष्णव अग्रवाल पंचायत ने किया नवनियुक्त नगर परिषद आयुक्त का स्वागत –
सी पी गोयल
बारां 20 मार्च/ स्मार्ट हलचल/श्री वैष्णव अग्रवाल पंचायत के द्वारा बारां में नवनियुक्त सौरभ जिंदल का स्वागत किया श्री वैष्णव अग्रवाल पंचायत के अध्यक्ष अशोक बंसल उपाध्यक्ष पियूष गर्ग ने बताया कि बारां में अग्रवाल समाज के आयुक्त की नियुक्ति हुई है जिससे सभी अग्र बंधु ने बड़े हर्ष के साथ नगर परिषद पहुंचकर उनका माला पहनाकर ,साफा बांधकर ,प्रतीक चिन्ह देकर मुंह मीठा किया । बारां अग्रवाल समाज के पदाधिकारियों द्वारा नवनियुक्त आयुक्त से समाज के योगदान,समाज सेवा ,और बारां में अग्रवाल समाज द्वारा पिछले किए गए कार्यक्रमों , परिचय सम्मेलन,सामूहिक विवाह सम्मेलन आदि विषयों पर चर्चा की गई । इस दौरान संस्था धर्मादा अध्यक्ष राधेश्याम गर्ग, आनंद बंसल,राजेंद्र मित्तल,सतीश अग्रवाल ,किशन गोयल ,भारत जैन ,संजय गोयल,राकेश मित्तल आदि उपस्थित थे।