बिजोलिया ।स्मार्ट हलचल|श्री वैश्य चित्तौड़ा महासभा संस्था, राजस्थान के तत्वाधान मे श्री चारभुजा जी महाराज मन्दिर डाबी मे चित्तौड़ा समाज द्वारा 23 जनवरी 2026 (शुक्रवार) को 49 वाॅ बसन्त उत्सव-2026 बडे धूमधाम से मनाया गया।जिसमे समाज की माताए/बहीनो एंव समाज बंधुओ ने शामिल होकर एक भव्य शोभा-यात्रा श्री चारभुजा जी महाराज मन्दिर डाबी मे निकाली गई,शोभा-यात्रा मार्ग को सभी जिलो द्वारा स्वागत द्वार से सजाया गया एंव शोभा-यात्रा का फूलो से स्वागत गया गया । शोभा-यात्रा पश्चात महाआरती एंव महाप्रसादी का आयोजन किया गया ।
महासभा के सचिव मथुरेश चित्तौड़ा ने बताया की समाज बंधुओ द्वारा श्री चारभुजा जी महाराज मन्दिर, डाबी पर 49 वाॅ बसन्त पंचमी पर (बसंत उत्सव-2026) मनाया गया है
शोभा-यात्रा एंव महाप्रसादी मे राजस्थान से पधारे समाज के गणमान्य समाज बंधु एंव समाज के अध्यक्ष मुकेश चित्तौड़ा नमाना, कोषाध्यक्ष योगेश चित्तौड़ा, शिवप्रसाद चित्तौडा कोटा, एडवोकेट कैलाश चित्तौडा के.पाटन, विनोद कुमार गुप्ता बरूधन, डा.सूर्य प्रकाश कोटा, CA सुमित चित्तौडा, ललित चित्तौडा कोटा, कन्हैयालाल चित्तौडा बाॅरा, रितेश चित्तौडा, मदन मोहन चित्तौडा कोटा, उमाशंकर चित्तौडा बरुंधन, सुरेशचंद चित्तौडा, महेश चितौडा बिजोलियाँ समाज के महिला मंडल एंव जिलाध्यक्ष व पदाधिकारीगण, समाज बंधुओ की उपस्थित सराहनीय रही।













