काछोला 30 मई- काछोला थाना क्षेत्र के श्री चँवलेश्वर पार्श्वनाथ दिगंबर जैन अतिशय तीर्थ स्थल की ऊंची पहाड़ी के रास्ते पर अनियंत्रित होकर नीचे क्रेन खाई में गिर गई जिससे बड़ा हादसा हो गया और तीन श्रमिक घायल हो गए । थाना प्रभारी श्रद्धा पचौरी ने बताया कि शुक्रवार सुबह एक क्रेन बहादुरपुरा की तरफ से पहाड़ी स्थल तीर्थ स्थल मार्ग पर जा रही थी जिसमे चार लोग सवार थे उसी और एक महिला इंद्रा देवी पैदल तीर्थ स्थल की और जा रही थी तो उसने क्रेन में लिफ्ट मांगी और अंदर बैठ गई चढ़ाई अधिक होने से क्रेन के ब्रेक फैल हो जाने से क्रेन गहरी खाई में जा गिरी।जिससे पूरी करें क्षतिग्रस्त हो गईं । हादसे में महिला इंद्रा देवी पत्नी जगदीश ब्राह्मण उम्र 45 वर्ष निवासी अमलदा, राजेश पुत्र तारा चंद सरगरा उम्र 28 वर्ष निवासी पाली,राजकुमार पुत्र हिमताराम सरगरा उम्र 25 वर्ष निवासी पाली समेत 3 श्रमिक घायल हो गए । ग्रामीण घायलों को काछोला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए लेकर आए। चिकित्सकों ने तीनो गम्भीर घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया ।काछोला थानाधिकारी श्रद्धा पचौरी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुँची और गहरी खाई में पुलिस के जवानों ने रस्सी के सहारे नीचे उतरकर एक एक घायलों को बाहर निकालकर ग्रामीणों की मदद से हॉस्पिटल पहुंचाया। पुलिस मामले की जाँच में जुटी हैं। घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई और बड़ी तादात में लोग एकत्रित हो गए ।