जे पी शर्मा
बनेड़ा – उपखण्ड सर्किल के घरटा ग्राम में स्थित श्री जैन श्वेताम्बर मंदिर में गुरुवार को ध्वजा चढ़ाई गई । पुर्व पंचायत समिति सदस्य घेवर चंद बाफना ने बताया कि हर फाल्गुन सुदी पंचमी पर जैन समाज द्वारा मंदिर के शिखर पर ध्वजा चढ़ाई जाती है यह ध्वजा घरटा हाल ब्यावर में रह रहे पदमचंद जी रांका के द्वारा चढ़ाई जाती है इस दौरान नोरत मल कोठारी , सुरेश कुमार रांका, अभय कुमार,पुनम चंद बाफना , पुजारी कन्हैया लाल पाराशर सहित अन्य ग्रामीणजन उपस्थित थे ।